बरारी प्रखंड का मुख्य हाट बाजार बरारी में गंगा दार्जलिंग सड़क के दोनों ओर पीडब्लूडी की करीब एक सौ फीट जमीन को अतिक्रमण कर यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित करने से आमजनों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन भी काफी सक्रियता दिखायी. दुकानदार भी अपने स्तर से दुकान पीछे ले जाने की तैयारी मे जुट गये. लेकिन पहले से आवासीय पक्का मकान स्वामी से दुकानदार की झड़प होने से मामला थाना पहुंच गया. कई लोगों का आरोप है कि कई मकान अवैध बने हुए है उसे भी तोड़ा जाय. दुकानदारों को सरकार व्यवस्थित करें. यातायात भी व्यवस्थित की जाय. जबकि अतिक्रमण का मामला लगता है ठंडा पड़ने लगा है. ऐसी चर्चा आम हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

