कटिहार. जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. स्थानीय संयुक्त श्रम भवन परिसर डहेरिया में आयोजित इस नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नियोजन मेला के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने बताया कि युवाओं के विकास के लिए सरकार हर कदम पर उनके साथ है एवं अलग-अलग विभागों द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दे रही है. युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर से बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते है. उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है एवं अपने लक्ष्य के अनुसार रोजगार दे रही है. इस अवसर पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, अपर समाहर्त्ता सुमन प्रसाद साह, सहायक निदेशक (नियोजन) भरत राम, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी तौसीफ क्याम, श्रम अधीक्षक पिटर मिंज, कुशल युवा केंद्र के संचालक एवं जिला नियोजनालय, कटिहार के समस्त कर्मी उपस्थित थे.
इन विभागों का लगा स्टॉल
इस नियोजन मेला में सरकारी विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया. इसमें जिला नियोजनालय एनसीएस काउंटर, समुन्द्रपार नियोजन ब्यूरो, सहायक श्रमायुक्त का कार्यालय, आइटीआइ, जिला उद्योग केंद्र आत्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी का कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का कार्यालय, आर सेटी आदि ने स्टॉल लगाकर विभागीय पदाधिकारी एवं विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का व्यावसायिक मार्गदर्शन, स्वरोजगार, कैरियर मार्गदर्शन एवं उद्यमिता विकास के लिए अनेक टिप्स एवं मार्गदर्शन दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है