बलरामपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका निधि बैंक का उद्घाटन किया. इसी कड़ी में बलरामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में जीविका दीदी समूहों की ओर से शिविर लगाया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया. बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत सभागार में 500 दीदी सीएलएफ स्तर पर 400 दीदी और पंचायत स्तर पर 200 जीविका दीदियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) मिथुन कुमार रजक और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अब जीविका दीदी समूहों का अपना बैंक होगा. प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटन के साथ ही 105 करोड़ रुपए की राशि जीविका निधि बैंक में ट्रांसफर की गयी है. यह राशि समूह की महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं और उद्यमों में सहायक होगी. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि इस बैंक के माध्यम से उन्हें छोटे-छोटे ऋण आसानी से मिल सकेंगे. इससे वे अपना रोजगार खड़ा कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पंचानंद झा ने बताया कि यह कदम ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. लाइव प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

