कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. जम्मू स्थित सरस्वती धाम में ये सभी श्रद्धालु पंजीकरण के लिए लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धा और विश्वास से ओतप्रोत वातावरण में बाबा बर्फानी के दर्शन की लालसा लिए भक्तगण धैर्यपूर्वक लाइन में खड़े रहे. कोढ़ा नगर पंचायत वार्ड संख्या-6 के निवासी मिथुन पूर्वे ने बताया कि यह उनकी पहली अमरनाथ यात्रा है. वह बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, बाबा बर्फानी के दरबार में जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. वार्ड संख्या 9 के निवासी चंदन पोद्दार ने बताया कि वह पूर्व में दो बार बाबा के दर्शन कर चुके हैं. इस बार भी बाबा की कृपा से यात्रा का सौभाग्य मिला है. इस यात्रा में कोढ़ा प्रखंड के कई श्रद्धालु जैसे बिट्टू बिहारी, बंकू चौधरी, छोटू कुमार, शंकर साह, उदय कुमार, गोपी साह आदि शामिल हैं. जो पूरी श्रद्धा के साथ अमरनाथ यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं. इन सभी ने बताया कि देशभर से पहुंचे हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ कतार में लगना भी एक अलग आध्यात्मिक अनुभव है. बाबा बर्फानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

