Advertisement
दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन घायल
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 दादपुर चौक के समीप दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. मामले को लेकर बताया गया कि भारत फिनांस लिमिटेड के कर्मचारी परिवर्तन मंडल हिरो शोरूम के पास से अपने मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11आर 2559 पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी […]
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 दादपुर चौक के समीप दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. मामले को लेकर बताया गया कि भारत फिनांस लिमिटेड के कर्मचारी परिवर्तन मंडल हिरो शोरूम के पास से अपने मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11आर 2559 पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी बाजार की तरफ आ रहा था. गेड़ाबाड़ी बाजार की तरफ से कुरसेला की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 08 एच 2567 से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें भारत फिनांस लिमिटेड के कर्मचारी परिवर्तन मंडल एवं गढ़िया बलुआ पूर्णिया निवासी बाबुल मुखिया, बखरी गांव के कोकना कुमार के मोटरसाइकिल में सिधी टक्कर होने से तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना को देख स्थानीय लोगों द्वारा कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना दिया गया. मौके पर पहुंचे कोढ़ा थाना अवर निरीक्षक उपेंद्र सिंह एवं पुलिस बल सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने परिवर्तन मंडल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घटना बाद कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल से दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया एवं घायलों के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement