10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा हो गयी थी बेपटरी तीन महीने में हुआ सुधार: मंगल

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र होगी बहाली, डेंगू की दवा सभी अस्पतालों में करा दी गयी है उपलब्ध. कटिहार : स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कटिहार पहुंचे मंगल पांडे का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा […]

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र होगी बहाली, डेंगू की दवा सभी अस्पतालों में करा दी गयी है उपलब्ध.

कटिहार : स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कटिहार पहुंचे मंगल पांडे का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा-जदयू की सरकार बिहार में बनी है. तब से स्वास्थ्य सेवा में काफी काम हो रहा है. सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक की व्यवस्था में सुधार किया गया है. दवा की अब कोई कमी नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को टेलीफोन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिये जाने का 24 घंटे व्यवस्था किया है. टेलीफोन संख्या 104 पर आधे घंटे के अंदर पटना से चिकित्सक के द्वारा मरीजों को रोग का उपचार बताया जायेगा. टेलीफोन 24 घंटे कार्य करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में वर्तमान में 102 एंबुलेंस सेवा दे रही है. लेकिन दिसंबर माह तक ढाई सौ एंबुलेंस कार्य में लगाया जायेगा. ब्लड स्टोरेज यूनिट की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है. डेंगू के उपचार की व्यवस्था के लिए राज्य स्तर पर टोली बनाकर कार्य किया जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की अविलंब बहाली करने की बात उन्होंने कही. सभी खाली पदों को संविदा के आधार पर भर्ती किया जायेगा. इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कटिहार पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह विभाग आम व्यक्ति एवं गरीब से जुड़ा हुआ विभाग है. 111 करोड़ जनता को स्वास्थ्य सेवा दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग पिछले दिनों खुद बीमार चल रहा था. पहले लालू जी के निर्देश पर उनके पुत्र के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय का संचालन किया जा रहा था. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग बीमार पड़ गया था. स्वास्थ्य विभाग को फिर से एक बार लालू जी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उनके कार्यकाल में अस्पताल की स्थिति लचर हो गयी थी.
प्रतिदिन बदले जायेंगे बेड के चादर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन बेड पर चादर बदलने के लिए सतरंगी चादर उपलब्ध करा दिया गया है. अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अस्पताल में एलईडी बल्ब लगाया गया है. पहले के बनिस्पत काफी सुधार हुआ है. राज्य में तीन सीएससी तथा सात कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है. मरीजों को 100 रुपये में खाना देने की व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खाना आपूर्ति करने वाले एजेंसी रुपये से कम रेट पर टेंडर डालेंगे तो उन एजेंसी का टेंडर को रद्द कर दिया जायेगा. बिहार के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन 100 रुपये का भोजन गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस जहां खराब पड़े हैं उसे अविलंब दुरुस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 108 एंबुलेंस वाहन के रूप को बदले जायेंगे. 102 एंबुलेंस सेवा जारी कर दिया गया है. ढाई सौ एंबुलेंस नया 16 दिसंबर तक चालू कर दिया जायेगा. ब्लड स्टोरेज यूनिट व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. डेंगू की दवा सभी अस्पताल में उपलब्ध करा दिया गया है. सभी अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें