कटिहार : राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह किया गया. इस दौरान एमबीटीए इस्लामिया उवि की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से हुई व राष्ट्रगान के बाद समारोह संपन्न हुआ.
समापन समारोह में खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, प्रभारी मंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे. वहीं समापन समारोह में प्राणपुर के विधायक व खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधायक तारकिशोर प्रसाद की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि समापन समारोह में कई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे थे. समारोह में मंच संचालन बाबू खान ने किया ने किया.