7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

कटिहार : टूर्नामेंट से पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेशभूषा में अपने जिले की तख्तियों के साथ मार्च पास्ट किया. इस अवसर पर स्टेडियम में अधिकारी, खेलप्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. मंत्री श्री सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर उत्सवी माहौल में इस टूर्नामेंट […]

कटिहार : टूर्नामेंट से पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेशभूषा में अपने जिले की तख्तियों के साथ मार्च पास्ट किया. इस अवसर पर स्टेडियम में अधिकारी, खेलप्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. मंत्री श्री सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर उत्सवी माहौल में इस टूर्नामेंट का आगाज किया. मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कटिहार जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां राज्य स्तरीय टूर्नामेंट हो रहा है.

राज्य सरकार खेल के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार के खिलाड़ी देश-दुनिया में बिहार का नाम रोशन करें, बिहार सरकार का यही लक्ष्य है. उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे कबड्डी के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जिला प्रशासन ने आयोजन को लेकर बेहतर व्यवस्था की है. खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
उन्होंने विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ कबड्डी खेलने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि इस खेल का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को करना था. साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री राम नारायण मंडल को अध्यक्षता करनी थी, लेकिन व्यस्तता के कारण वह नहीं आ सके तथा उद्घाटन की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी.
उद्घाटन के मौके पर मंच से जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिनों तक यहां विभिन्न जिलों के कबड्डी खिलाड़ी अपना जौहर दिखायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को लेकर व्यवस्था की गयी है. उन्होंने सभी से इस आयोजन में सहयोग करने की अपील की. सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, मेयर विजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी कुमारी ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कबड्डी को मिली पहचान: निखिल
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि कबड्डी को काफी कम समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. कटिहार में राज्य स्तरीय कबड्डी का आयोजन निश्चित रूप से एक नया अध्याय लिखेगा. तीन दिनों तक बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी कटिहार के इस मैदान में अपना जौहर दिखायेंगे. ये खिलाड़ी देश दुनिया में भी बिहार का नाम रोशन करेंगे. खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन स्वस्थ तरीके से खेल का आनंद उठाया जाना चाहिए.
राज्य सरकार को साधुवाद : मेयर
राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन मौके पर मेयर विजय सिंह ने कहा कि कटिहार को मेजबानी का अवसर देकर राज सरकार ने एक महत्वपूर्ण काम किया है. राज्य सरकार को इसके लिए साधुवाद. बिहार के खिलाड़ियों में काफी दम है. दूसरे राज्यों में बिहार के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर इस राज्य का नाम रोशन करते हैं.
बेहतर खेल का करें प्रदर्शन: डीएम
डीएम ने कहा कि 38 जिलों के खिलाड़ी इस मैदान में कबड्डी खेलेंगे. सच्ची व खेल भावना से ही खेल में अपना जौहर दिखायेंगे. बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे. यही खिलाड़ी आने वाले समय में बिहार का नाम भी रोशन करेंगे. कटिहार में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. तीन दिनों तक विभिन्न जिलों के खिलाड़ी अपने पर बेहतर प्रदर्शन से कबड्डी के महत्व को भी रेखांकित करेंगे. बेहतर आयोजन में सभी को सहयोग करना चाहिए.
कबड्डी को मिले बढ़ावा : गुड्डी
जिला परिषद की अध्यक्ष गुड्डी कुमारी ने कहा कि कबड्डी अब ग्रामीण खेल नहीं रहा. भारत सहित दूसरे कई देशों में कबड्डी को एक बेहतर खेल के रूप में पहचान मिली है. कटिहार में राज्य स्तरीय कबड्डी का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है. इससे बालक एवं बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. कबड्डी को कैरियर के रूप में भी अपनाना चाहिए.
खेल को दिया जा रहा बढ़ावा : तारकिशोर
उद्घाटन सत्र के दौरान सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि खेल के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी थी, तब भी खेल एवं कला संस्कृति पर विशेष जोर दिया गया. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार आयी है. खेल को बढ़ावा दिया जायेगा. राज्य सरकार इस पर ध्यान दे रही है. कटिहार सहित बिहार के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है. कटिहार के कबड्डी खिलाड़ी तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कटिहार व बिहार का गौरव बढ़ाये हैं. राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होने से कटिहार का महत्व बढ़ा है.
कबड्डी का महत्व बढ़ा : शकील अहमद
विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि कबड्डी पहले गांव- घर में खेली जाता थी. अब कबड्डी की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. बिहार के विभिन्न जिलों से आये कबड्डी के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. कटिहार को मेजबानी का अवसर मिला है. अपनी मेजबानी में कटिहार कोई कसर नहीं छोड़ेगा. खिलाड़ियों का भी सहयोग इसमें अपेक्षित है. जिला प्रशासन ने भी बेहतर व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें