35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैमूर के सभी होटलों में बनाये जायेंगे क्वारंटाइन सेंटर

कैमूर : कोविड-19 के संदिग्धों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने अब शहर के होटलों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने स्कूल व कॉलेजों को इसके लिए चिह्नित किया था. अब जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश के आलोक में शहर के कुबेर होटल से लेकर […]

कैमूर : कोविड-19 के संदिग्धों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने अब शहर के होटलों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने स्कूल व कॉलेजों को इसके लिए चिह्नित किया था. अब जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश के आलोक में शहर के कुबेर होटल से लेकर कोहिनूर व शिवाय होटल तक को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है. ताकि, आनेवाले समय में जरूरत के अनुसार वहां कोरोना के संदिग्ध लोगों को रखा जा सके. एसीएमओ डॉ मीना कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए वहां इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी होटल व लॉज में को-ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति भी जिलाधिकारी के स्तर से कर दी गयी है और को-ऑर्डिनेटरों को पत्र प्राप्ति के साथ ही वहां योगदान करने का आदेश दिया गया है. एसीएमओ ने बताया कि जिन होटल व लॉज को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है, उनमें प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित कुबेर होटल तो पहले से ही शामिल है. इसके अलावा दुर्गा सिनेमा हॉल के सामने स्थित शिवाय होटल, पटेल चौक पर स्थित कोहिनूर होटल, एकता चौक स्थित कैमूर व पुष्पांजलि होटल, मुंडेश्वरी सिनेमा स्थित डायमंड होटल आदि में लोगों को रखा जायेगा. इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नौ स्कूल व कॉलेजों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित कर वहां को-ऑर्डिनेटर व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डॉ मीना कुमारी ने बताया कि फिलहाल विदेश से आनेवाले 108 और विभिन्न प्रदेशों से आये साढ़े चार हजार लोगों को चिह्नित किया जा चुका है.= होटल® क्वारंटाइन के लिए उपलब्ध बेडकुबेर होटल® 35 बेडशिवाय होटल®14 बेडपुष्पांजलि होटल®25 बेडकोहिनूर होटल®22 बेडकैमूर होटल® 20 बेडडायमंड होटल®12 बेडमां मुंडेश्वरी होटल®12 बेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें