घटना. लोगों के जीवन पर अाफत बन रही कड़ाके की सर्दी
Advertisement
ठंड लगने से महिला की मौत
घटना. लोगों के जीवन पर अाफत बन रही कड़ाके की सर्दी मृत महिला अधौरा की सुबह शौच से लौटने के दौरान लगी ठंड भभुआ सदर : बुधवार की सुबह ठंड की चपेट में आयी एक 45 वर्षीय महिला की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृत महिला अधौरा निवासी जलालु खान की पत्नी मुन्नी बेगम […]
मृत महिला अधौरा की सुबह शौच से लौटने के दौरान लगी ठंड
भभुआ सदर : बुधवार की सुबह ठंड की चपेट में आयी एक 45 वर्षीय महिला की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृत महिला अधौरा निवासी जलालु खान की पत्नी मुन्नी बेगम बतायी जाती है. सदर अस्पताल में इलाज को लेकर आये पति ने बताया कि वह बुधवार अहले सुबह शौच के लिए बाहर गयी हुई थी. शौच के बाद जब वह लौट कर आयी, तो अचानक उसका शरीर अकड़ने लगा, तो उसे इलाज के लिए अधौरा पीएचसी लेकर गये. लेकिन, वहां डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल ले जाने को कहा. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया,
लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. सदर अस्पताल के डॉक्टर अभिलाष चंद्रा ने महिला की जांच कर उसे मृत घोषित किया. डॉक्टर के अनुसार महिला की मौत अत्यधिक ठंड लगने से ही हुई है. महिला की मौत की सूचना पर शहर के छावनी मुहल्ला स्थित उसके मायके से काफी संख्या में महिलाएं अस्पताल में जुट गयी और उनकी चीत्कार से माहौल काफी गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement