प्रेमराज : चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर पांच के महादलित टोले में पिछले कई महीने से भीषण जलसंकट झेल रहे ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. खाली बाल्टी व बर्तन हाथों में लेकर प्रदर्शन किया. पानी के लिए प्रदर्शन कर रही गीता देवी, उषा देवी, वासमति देवी, आशा देवी, मांती देवी, बबीता देवी, निर्मला देवी, रीना देवी, पार्वती देवी, सुशीला देवी, रिंकु देवी, ममता देवी, मंजु देवी, खुशबू देवी, शांति देवी, रमेश महतो, भानु चौधरी आदि ने बताया कि भीषण गर्मी व भू जल स्तर में आयी गिरावट की वजह से पिछले तीन महीने से चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है.
Advertisement
पेयजल के लिए किया प्रदर्शन
प्रेमराज : चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर पांच के महादलित टोले में पिछले कई महीने से भीषण जलसंकट झेल रहे ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. खाली बाल्टी व बर्तन हाथों में लेकर प्रदर्शन किया. पानी के लिए प्रदर्शन कर रही गीता देवी, उषा देवी, वासमति […]
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना से भी उन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. सबमर्सिबल पंप से पानी कम निकल रहा है. पानी भी समय पर नहीं मिल पाता है. महिलाओं ने बताया कि खेत में स्थित बोरिंग से पानी लाकर खाना बनाना व बच्चों को स्नान कराने आदि कार्य किसी तरह वे सभी निबटा रहे हैं. कहा कि खेत में लगे बोरिंग से पानी लाने जाने पर खेतों का पटवन करने वाले लोग इसके लिए उन लोगों को खरी-खोटी भी सुनाया करते हैं.
ग्रामीण भानू चौधरी ने बताया कि वार्ड में अगर ऊंचे स्थल चयन कर सबमर्सिबल बोरिंग करायी जाती, तो वार्ड के सभी भागों में आसानी से लोगों को पानी उपलब्ध हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से लोग इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या झेल रहे हैं. वहीं वार्ड में जलसंकट की समस्या पर वार्ड सदस्या राजपति देवी ने बताया कि बिजली की गड़बड़ी के कारण लोगों पानी नहीं मिल पा रहा. टोले में पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement