गोपालगंज. बिजली बिल का समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त लाभ मिल रहा है. ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ता सेवाओं को और सुगम बनाने के उद्देश्य से कई रियायतें लागू की हैं, जिसके तहत बचत के साथ बेहतर बिजली प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को प्रत्येक यूनिट पर 25 पैसे की विशेष छूट दी जा रही है. इसके अलावा यदि तीन महीने तक स्मार्ट मीटर में 2000 रुपये से अधिक बैलेंस रखा जाता है, तो उस पर रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित बैंक दर के अनुसार ब्याज भी प्राप्त होगा. नियमित रूप से बिल जमा करने पर 1.5 प्रतिशत छूट तथा ऑनलाइन माध्यम से समय पर भुगतान करने पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है. ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी विशेष रियायत का प्रावधान है. यदि वे एक तिमाही के सभी बिल समय पर चुका देते हैं, तो एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जायेगी. इससे गांवों में बिजली बिल भुगतान की सहूलियत और जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है. बिल भुगतान के लिए मोबाइल ऐप सुविधाजनक विकल्प साबित हो रहा है. ””सुविधा ऐप”” की मदद से उपभोक्ता घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी भी तुरंत उपलब्ध हो जाती है. ऊर्जा विभाग का मानना है कि समय पर बिल भुगतान से उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है. स्मार्ट मीटर और डिजिटल भुगतान प्रणाली अपनाकर उपभोक्ता अपनी बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण रख सकते हैं और अनावश्यक खर्च को कम कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

