गोपालगंज. 220 केवी ग्रिड उपकेंद्र गोपालगंज में विंटर मेंटेनेंस कार्य के कारण रविवार 21 दिसंबर को जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान ग्रिड उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरों की आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखी जायेगी. विद्युत विभाग के अनुसार ग्रिड में लगे इक्विपमेंट, कंडक्टर, कनेक्टर और पैनल आदि की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जायेगा. विभाग का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति पहले की तरह सामान्य कर दी जायेगी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने की अवधि में घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसे देखते हुए विभाग ने लोगों से आवश्यक कार्य पहले ही निबटाने की अपील की है. इस संबंध में सहायक कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार भास्कर ने बताया कि यह कार्य सिस्टम की सुरक्षा और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

