10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठग गिरोह ने की 5.75 लाख रुपये की ठगी, तीन दिनों में चार लोगों के खातों से राशि उड़ायी

गोपालगंज. जिले में साइबर ठगों ने तीन दिनों में चार लोगों के बैंक खातों से कुल 5 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया.

गोपालगंज. जिले में साइबर ठगों ने तीन दिनों में चार लोगों के बैंक खातों से कुल 5 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों ने संबंधित कागजात के साथ साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर रकम की बरामदगी की गुहार लगायी है. बताया गया है कि कटेया थाना क्षेत्र की शिक्षिका सुनीता पांडेय के खाते से ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिये. वहीं बैकुंठपुर के चमनपुरा निवासी वसंत कुमार के खाते से लॉटरी के झांसे में फंसा कर 1 लाख 20 हजार रुपये ठगी की. जादोपुर थाना क्षेत्र की बसंती देवी के मोबाइल पर लोन मिलने का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से 2 लाख रुपये की चोरी की गयी. इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 5 निवासी प्रदीप कुमार के खाते से कॉल के माध्यम से 90 हजार रुपये उड़ा लिये गये. पीड़ितों ने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साइबर थाने में आवेदन किया. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और ठगी किये गये कुछ रुपये की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. साइबर थाना अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा कि बैंकिंग और ओटीपी संबंधित कोई भी सूचना किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel