फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक से ले जायी जा रही देसी शराब की खेप को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बुधवार की देर शाम श्रीपुर कांटा बाजार के पास वाहन जांच अभियान के दौरान की गयी. जांच के क्रम में पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी ली. इसमें प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखी गयी कुल 17.2 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके पर ही बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया. श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीवान जिले के निवासी चांद मोहम्मद के रूप में की गयी है. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

