फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार में सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को चिह्नित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा पैमाइश अभियान गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अंचल कार्यालय से पहुंचे अमीन की देखरेख में सड़क की दोनों ओर मापी का कार्य किया गया, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में चहल-पहल बनी रही और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति देखी गयी. पैमाइश की कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जुटती रही. लोग मापी की प्रक्रिया को समझते हुए अपनी दुकानों और ठेलों की स्थिति को लेकर चर्चा करते नजर आये. बताया जा रहा है कि सड़क की वास्तविक चौड़ाई और सरकारी भूमि की सीमा स्पष्ट रूप से चिह्नित होने के बाद अतिक्रमण हटाने की अगली कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार बथुआ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने सुनियोजित अभियान की शुरुआत की है. मंगलवार से अंचल कार्यालय द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सड़क किनारे की सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है, जो लगातार जारी है. इस संबंध में सीओ वीरबल वरुण कुमार ने बताया कि आगामी एक से दो दिनों के भीतर पूरे बथुआ बाजार क्षेत्र में मापी और चिह्नांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जो लोग अतिक्रमण की जद में आते हैं वे स्वयं आगे बढ़कर अपना सामान हटा लें. इससे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सकेगी और बाजार में यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

