Advertisement
भूल गये थावे, कुशीनगर की आ रही याद
पिकनिक के लिए यूपी में तलाशे जा रहे स्पॉट गोपालगंज : इस बार बिहार के बजाय उत्तरप्रदेश में पिकनिक मनायी जायेगी. नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जहां भी चार यार जमा हो रहे हैं, यह चर्चा जोरों पर है. अब तक थावे, डुमरिया घाट, हथुआ का गोपाल मंदिर नये वर्ष […]
पिकनिक के लिए यूपी में तलाशे जा रहे स्पॉट
गोपालगंज : इस बार बिहार के बजाय उत्तरप्रदेश में पिकनिक मनायी जायेगी. नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जहां भी चार यार जमा हो रहे हैं, यह चर्चा जोरों पर है.
अब तक थावे, डुमरिया घाट, हथुआ का गोपाल मंदिर नये वर्ष के लिए पिकनिक स्पॉट रहा है. जिले के ही नहीं बल्कि चंपारण औरअन्य प्रदेशों से भी युवा नववर्ष का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचते थे, लेकिन शराबबंदी के बाद इस बार नजारा बदला-बदला सा है. विगत आठ माह से शराब पर लगी रोक के बाद युवा पीढ़ी नये वर्ष के जश्न के रंग को शराब से सराबोर करने के प्रयास में है. ऐसे में उत्तरप्रदेश उसके लिए सहज ठिकाना लग रहा है. युवा सीमावर्ती क्षेत्र में पिकनिक मनाने का स्पॉट ढूंढ़ रहे हैं. पिकनिक स्पाॅटों पर इस बार हो रही चर्चा में सबसे ज्यादा नाम कुशीनगर का है. इस बार वहां पहुंचने के लिए अब तक कई लक्जरी गाड़ियां बुक भी की जा चुकी हैं. ऐसी संभावना जतायी गयी है कि इस बार जिले के पिकनिक स्पाॅट के बजाय नववर्ष का जश्न कुशीनगर सहित उत्तरप्रदेश के अन्य जगहों पर मनाया जायेगा़
उत्पाद विभाग की कड़ी नजर : नये वर्ष के जश्न पर युवाओं की जहां नजर है, वहीं उत्पाद विभाग भी शराब के शौकीनों पर न सिर्फ नजर जमाये हुए है, बल्कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में लग गया है. विभाग की मानें, तो बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं अधिकारी तैनात किये जायेंगे़ इसके लिए पांच जनवरी तक न सिर्फ आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच होगी, बल्कि उत्तरप्रदेश से आनेवाले एक-एक व्यक्ति का लेखा-जोखा ब्रेथ एनेलाइजर बतायेगी. एक तरफ नये वर्ष के जश्न की तैयारी जोरों पर है,
क्या कहते हैं अधिकारी
नये वर्ष को लेकर विभाग ने विशेष तैयारी की है. बॉर्डर क्षेत्र पर सुरक्षा बल काफी मजबूत किया जा रहा है और हर आने-जानेवाले पर विभाग की नजर होगी. पहली जनवरी को चैलेंज के रूप में हमलोग ले रहे हैं.
संजय चौधरी, उत्पाद निरीक्षक, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement