गोपालगंज : अब बर्थ कन्फर्म होने और ट्रेन लेट चलने की जानकारी के लिए अलग-अलग सूचना नहीं मांगनी पड़ेगी. पीएनआर डालते ही बर्थ संख्या के साथ ट्रेन आने, ट्रेन के लेट चलने की जानकारी भी मिलेगी. यह सूचना वर्तमान में रेलवे की वेबसाइट पर ही उपलब्ध हो पायेगी. पिछले रेल बजट में ही यात्रियों को एकल सूचना देने के लिए सिस्टम को अपग्रेड करने की स्वीकृति दी गयी थी. रेलवे की तकनीकी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है.
वर्तमान में बर्थ कन्फर्म नहीं होने पर यात्री बर्थ संख्या, ट्रेन के आने का समय, ट्रेन लेट होने व प्लेटफाॅर्म की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से रेलवे या आइआरसीटीसी की वेबसाइट या एसएमएस द्वारा प्राप्त करता है. प्रत्येक सूचना के लिए अलग-अलग एसएमएस करना पड़ता है या वेबसाइट पर अलग-अलग जानकारी मांगनी पड़ती है, जिसमें यात्री का समय व्यर्थ होने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ता है. प्रत्येक सूचना एसएमएस से जानने के लिए तीन रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
गोरखपुर के सीपीआरओ संजय यादव की मानें, तो रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. पहले चरण में रेलवे की वेबसाइट पर जाकर यात्री के पीएनआर नंबर डालते ही कोच संख्या, बर्थ संख्या, इंजन से कोच की स्थिति, ट्रेन आने का समय, कब तक आने की संभावना, कितनी लेट चल रही और किस प्लेटफाॅर्म पर आने की संभावना है.