गया : नगर निगम में वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित बजट को तैयार करनेमें निगम के कर्मचारी व अधिकारी कई दिनों से जुटे हुए हैं. बजट तैयार करने को लेकर शहर के 53 वार्डों में लोगों से राय के लिए वार्ड सभा आयोजित की गयी थी. वार्डों से आयी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी बजट में शामिल किया जा रहा है. बजट इस बार तीन अरब से अधिक के होने के आसार दिख रहे हैं.
Advertisement
गया : वार्षिक बजट तैयार करने में जुटे निगम के अधिकारी व कर्मचारी
गया : नगर निगम में वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित बजट को तैयार करनेमें निगम के कर्मचारी व अधिकारी कई दिनों से जुटे हुए हैं. बजट तैयार करने को लेकर शहर के 53 वार्डों में लोगों से राय के लिए वार्ड सभा आयोजित की गयी थी. वार्डों से आयी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी बजट में शामिल […]
निगम सूत्रों का कहना है कि शहर की बेहतरी के लिए कई बड़ी योजनाओं को बजट में शामिल किया जा रहा है. इस बार के तैयार बजट में किसी तरह के मिनमेख नहीं निकाले जाने की संभावना दिख रही है. क्योंकि, ज्यादातर पार्षद सत्तापक्ष के ही समर्थक हैं.
जानकारी हो कि मार्च से पहले ही अगले वर्ष का प्रस्तावित बजट बना कर सरकार के पास भेज देना होता है. उसके बाद ही अगले वर्ष के खर्च के लिए पैसा नगर निगम के लिए सरकार के स्तर पर तय किया जाता है. इस बजट को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की छह फरवरी को व बोर्ड की बैठक नौ फरवरी को बुलायी गयी है. इससे पहले निगम कर्मचारी बजट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
पिछले वर्ष दो अरब 90 करोड़ 71 लाख का था बजट : गौरतलब है कि पिछले वर्ष निगम का बजट दो अरब 90 करोड़ 71 लाख रुपये का था. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक का बजट होना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement