30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : चोरों ने गैस एजेंसी का तोड़ा ताला, साढ़े नौ लाख नकद की चोरी

गया : पितामहेश्वर मोड़ (परम ज्ञान निकेतन के सामने) के पास गुरुवंदना गैस एजेंसी से शनिवार की रात चोरों ने साढ़े नौ लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. एजेंसी मालिक के अनुसार, इनमें ढाई लाख रुपये के सिक्के भी शामिल हैं. गैस एजेंसी के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम चार […]

गया : पितामहेश्वर मोड़ (परम ज्ञान निकेतन के सामने) के पास गुरुवंदना गैस एजेंसी से शनिवार की रात चोरों ने साढ़े नौ लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. एजेंसी मालिक के अनुसार, इनमें ढाई लाख रुपये के सिक्के भी शामिल हैं. गैस एजेंसी के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम चार बजे तक जितने पैसे गैस एजेंसी में आये थे, उसे बैंक में जमा कर दिया गया. शाम चार बजे से आठ बजे रात तक करीब सात लाख रुपये एजेंसी में आये. उसे गोदरेज के शेफ में बंद कर कार्यालय में तला लगा दिया.
रविवार की सुबह उन्हें पटना जाना था, इसलिए वह गोदाम होते हुए अपनी गाड़ी से पटना के लिए निकल गये. जहानाबाद पहुंचने पर एजेंसी के स्टाफ ने सूचना दी कि मेन गेट के साथ अंदर के गेट का ताला तोड़ दिया गया है.
अंदर कमरे में रखी दो अलमारियों के आठ लॉकर के ताले भी तोड़ दिये गये हैं. वहां रखे सारे रुपये गायब हैं. जहानाबाद से लौट कर देखा, तो सभी ताले टूटे हुए थे. सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया था. सीसीटीवी बंद करने के चक्कर में चोरों ने कई जगहों से प्लग को भी निकाल दिया था. उन्होंने बताया कि शनिवार को सीसीटीवी कैमरा पहले से ही भूलवश बंद कर दिया गया था.
सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर मामले की जांच की. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि गैस एजेंसी में चोरी का मामला संदेहास्पद लगता है. प्रारंभिक जांच में संदेह करनेवाली बात यह है कि चार बजे तक का पैसा जब बैंक में जमा कर दिया गया, तो शाम चार बजे से रात आठ बजे तक साढ़े नौ लाख रुपये कहां से आ गये. जांच के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा.
मेन गेट का ताला काट कर एक लाख की चोरी
मानपुर : गया -फतेहपुर मुख्य मार्ग पर स्थित खटांगी कोठी (बहोरा बिगहा)मुहल्ले में एक मकान के मेन गेट का ताला काट कर चोरों ने शनिवार की देर रात लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सिंह नामक मकान मालिक अपने परिवार के साथ पैतृक गांव रफीगंज थाना क्षेत्र के खरोखड़ गांव गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने मकान का ताला काट कर 35 हजार नकद, 50 हजार रुपये मूल्य के गहने व अन्य कीमती सामानाें की चोरी कर ली. इस संबंध में मकान मालिक ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें