चौथे दिन सिमरी में पूरी तरह सामान्य रहा माहौल फोटो:::::::15,16परिचय : फलैग मार्च निकालते बीएमपी एवं बिहार पुलिस के जवान. घरों से निकले लोग, पूर्व की तरह हुई दिनचर्या सिंंहवाड़ा. सिमरी थाना पर हुए हमले एवं आगजनी की घटना के चौथे दिन माहौल पूर्णत: सामान्य रहा. वहीं सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी, माधोपुर बस्तवारा, भराठी, अरई, मनिहास, बिरदीपुर आदि गावों की दुकानें पूरी तरह खुली. गावों के भी सभी रास्ते पर लोगों की चहलकदमी देखी गयी. हालांकि गांव के लोग अब भी सहमे हुए हैं. उन्हें भय है कि कहीं बाहर निकलने पर उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाये. लोग एक-दूसरे से माहौल के बारे में पूछताछ करते भी दिखे. वैसे अब लोगों को यह विश्वास हो गया है कि बुधवार की घटना महज एक संयोग थी. उसको भूल कर लोग अपनी दिनचर्या में लग गये हैं. वहीं बीडीओ शशि प्रकाश एवं थानाध्यक्ष राजन कुमार स्वयं गावों में जाकर अमन पसंद लोगों से मिले और लोगों से कहा कि अफवाहों से बचें. यदि किसी प्रकार की अफवाह फैलायी जाती है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. थानाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग बेफिक्र होकर अपने-अपने काम धंधा पर निकलें. वहीं बीएमपी जवान द्वारा फ्लैग मार्च सिमरी, बस्तवारा, मनिहास, आदि गांवों में किया गया.
BREAKING NEWS
चौथे दिन सिमरी में पूरी तरह सामान्य रहा माहौल
चौथे दिन सिमरी में पूरी तरह सामान्य रहा माहौल फोटो:::::::15,16परिचय : फलैग मार्च निकालते बीएमपी एवं बिहार पुलिस के जवान. घरों से निकले लोग, पूर्व की तरह हुई दिनचर्या सिंंहवाड़ा. सिमरी थाना पर हुए हमले एवं आगजनी की घटना के चौथे दिन माहौल पूर्णत: सामान्य रहा. वहीं सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी, माधोपुर बस्तवारा, भराठी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement