कम लागत में अधिक उपज से सुधरेगी किसानों की माली हालत फोटो::::::14परिचय : रबी महोत्सव का उद्घाटन करते विधायक जीवेश कुमार. रब्बी महोत्सव का हुआ उद्घाटनजाले. कम लागत में अधिक उपज होने पर ही इस इलाके के गरीब किसानों की माली हालत ठीक हो सकती है़ इसके लिए कृषि विशेषज्ञों को प्रत्येक गांवों के हर किसान को इसका गुर सीखना चाहिए़ समय-समय पर कृषि चर्चा एवं प्रशिक्षण के माध्यम से ही सही, अगर किसानों की माली हालत नहीं सुधरेगी तो भारत अथवा बिहार का विकास नहीं हो सकेगा़ प्रखंड के किसानों के लिए यह गर्व की बात है कि यहां कृषि विज्ञान केंद्र है, जहां राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का हमेशा आना जाना होता रहता है़ इसलिए किसानों को इस केंद्र के वैज्ञानिकों से संपर्क करके उन्नत खेती का गुर सीखना चाहिए़ स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन में शनिवार को आयोजित रबी महोत्सव के मौके पर नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार ने उक्त बातें कही़ बीडीओ रागिणी साहू ने अध्यक्षता की. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नरेश चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुकेश कुमार, बीएओ रामप्रवेश प्रसाद व अन्य भी उपस्थित थे़ कृषि वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने कहा कि कम लागत में अधिक उपज पाने के लिए किसान जीरो टिलेज विधि अपनायें. इस विधि का उपयोग करने से खेत की जोताई का खर्च कम आता है़ इसके अलावा अच्छे प्रभेद के बीच का चयन करें. उन्हाेंने एचडी 2733, एचडी 2824, एचडी 2967 एवं के 9107 प्रभेद की गेहूं को यहां के लिए उपयुक्त बताया़ बताया कि इस प्रभेद की उपज क्षमता 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है़ बीएओ रामप्रवेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की़
कम लागत में अधिक उपज से सुधरेगी किसानों की माली हालत
कम लागत में अधिक उपज से सुधरेगी किसानों की माली हालत फोटो::::::14परिचय : रबी महोत्सव का उद्घाटन करते विधायक जीवेश कुमार. रब्बी महोत्सव का हुआ उद्घाटनजाले. कम लागत में अधिक उपज होने पर ही इस इलाके के गरीब किसानों की माली हालत ठीक हो सकती है़ इसके लिए कृषि विशेषज्ञों को प्रत्येक गांवों के हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement