कामेश्वर सिंह व्याख्यानमाला 28 को सरस्वती सम्मान प्राप्त गोविंद मिश्र होंगे मुख्य अतिथि फोटो संख्या- 03परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते डॉ हेतुकर झा, डॉ मानस बिहारी वर्मा व अन्य. दरभंगा. महाराजा कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 28 नवंबर को कामेश्वर सिंह जयंती पर सरस्वती सम्मान से सम्मानित भोपाल के साहित्यकार डॉ गोविंद मिश्र का व्याख्यान होगा. इस मौके पर कल्याणी फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ हेतुकर झा द्वारा संपादित ‘पेपर्स ऑफ डब्ल्यूजी ऑरचर : मुसहर मुवमेंट इन नॉर्थ बिहार विफोर इनडिपेंडेस’का विमोचन भी किया जायेगा. कल्याणी फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ हेतुकर झा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ झा ने बताया कि बिहार हेरिटेज सिरीज के तहत देश के विद्वतजनों की बातों को संकलित कर महाराज कामेश्वर सिंह की जयंती पर कल्याणी फाउंडेशन के माध्यम से पिछले 20 वर्षों से ऐसे लेक्चरों का प्रकाशन किया जा रहा है. अबतक ऐसे तीन वोल्यूम का प्रकाशन हो चुका है. अब चौथे की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि 1932 में डब्ल्यूजी ऑरचर मधुबनी में एसडीओ थे. इसके बाद वे पूर्णिया में डीएम बनकर आये. इसी दौरान पूर्णिया जिले के बथनाहा निवासी सैनी मुसहर के नेतृत्व में मुसहर आंदोलन चला, जिसका असर पूरे उत्तर भारत क्षेत्र में हुआ. तत्कालीन डीएम श्री ऑरचर ने उसपर 19 पेपर तैयार किया था, जो भारत में उपलब्ध नहीं होने पर डॉ झा ने इसे ब्रिटिश आरकाइब से मंगाया है. सामाजिक एवं ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में इसका व्यापक महत्व है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ऐसे ही दुर्लभ संग्रहों को एकत्रित कर उसे पुस्तकाकार रूप दे रही है, ताकि भविष्य की पीढ़ी अपनी पुरातन संस्कृति से अवगत हो सके. उन्होंने बताया कि जयंती समारोह में मुख्य अतिथि डॉ गोविंद मिश्र का मूल भाषण होगा. समारोह की अध्यक्षता हिंदी एवं मैथिली के सशक्त हस्ताक्षर पद्मश्री डॉ उषा किरण खान करेंगी. धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के ट्रस्टी मानस बिहारी वर्मा करेंगे. मानस बिहारी वर्मा ने कहा कि कल्याणी फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है. विगत 20 वर्षों से उन्होंने मिथिला के अध्येताओं को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जितनी सामग्री दी है, वह भविष्य में भी अमोल धरोहर के रूप में याद किया जायेगा. इस मौके पर आइसीएचआर दिल्ली के सीनियर शोधप्रज्ञ डॉ अवनींद्र कुमार झा सहित ट्रस्टी के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कामेश्वर सिंह व्याख्यानमाला 28 को
कामेश्वर सिंह व्याख्यानमाला 28 को सरस्वती सम्मान प्राप्त गोविंद मिश्र होंगे मुख्य अतिथि फोटो संख्या- 03परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते डॉ हेतुकर झा, डॉ मानस बिहारी वर्मा व अन्य. दरभंगा. महाराजा कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 28 नवंबर को कामेश्वर सिंह जयंती पर सरस्वती सम्मान से सम्मानित भोपाल के साहित्यकार डॉ गोविंद मिश्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement