25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्रराष्ट्रीय शटरकटवा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, झारखंड, बंगाल समेत कई राज्यों में दे चुके हैं घटना को अंजाम

मोतिहारी : अंतर्राष्ट्रीय गिरोह बन चुके घोड़ासहन शटरकटवा गिरोह के पांच शातिरों को हरियाणा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. इनमें घोड़ासहन वीरता चौक निवासी दीपक सहित समेत गिरोह के अन्य चार सदस्य पकड़े गये हैं. सभी को नेपाल सीमा से सटे इलाकों से दीपक की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने पकड़ा है. इनमें […]

मोतिहारी : अंतर्राष्ट्रीय गिरोह बन चुके घोड़ासहन शटरकटवा गिरोह के पांच शातिरों को हरियाणा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. इनमें घोड़ासहन वीरता चौक निवासी दीपक सहित समेत गिरोह के अन्य चार सदस्य पकड़े गये हैं. सभी को नेपाल सीमा से सटे इलाकों से दीपक की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने पकड़ा है. इनमें राज महम्मद, रमेश साह, सुनील जायसवाल तथा अवनीश कुमार शामिल हैं. इसके पूर्व घोड़ासहन शटरकटवा गैंग के आठ बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ चुके हैं. हाल ही में पुलिस ने सभी को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया था, जिनके पास से करोड़ों की चोरी के माल बरामद हुए हैं. उनसे मिले सुराग पर हरियाणा पुलिस ने घोड़ासहन पहुंच छापेमारी की, जहां गैंग के पांच सदस्य भी पकड़े गये.

थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया की फरीदाबाद में 17 नवंबर को एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी हुई थी. पकड़े गये बदमाशों ने कोटा सहित छह राज्यों में करीब 13 चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार बदमाशों ने कई राज्यों में गिरोह द्वारा दिये गये अपनी घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, लाखों की चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं. कोटा के तीन शोरूम से नवंबर में 90 हजार रुपये नकद और 32 मोबाइल की थी चोरी. 13 चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हालांकि, थानाध्यक्ष श्री अंसारी ने इस घटना तथा गिरफ्तारी के बारे में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है.

घटना व बरामद सामान एक नजर में

राजस्थान के कोटा के बांबे डाइंग व अरविंद एक्सक्लूसिव शोरूम से चोरी गये 89 हजार रुपये बरामद

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित रावत भट्ठा रोड स्थित ओप्पो शोरूम से 5.5 लाख के मोबाइल चोरी

दिल्ली के शहादरा में दुकान से 38 मोबाइल की चोरी

मध्य प्रदेश के उज्जैन से ओप्पो शो रूम से साढ़े चार लाख के मोबाइल चोरी

दिल्ली के पहाड़गंज स्थित चूना मंडी में 40 हजार की चोरी

गुजरात के बड़ोदरा से 12 लाख के 73 मोबाइल की चोरी, नकद तीन लाख भी

दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित दुकान से 58 मोबाइल की चोरी

पश्चिम बंगाल के जयगांव स्थित दुकान से 40 मोबाइल की चोरी

त्रिपुरा से 60 हजार नकद व कीमती मोबाइल की चोरी

झारखंड के धनबाद से 173 मोबाइल की चोरी

पश्चिम बंगाल के अल्लीपुर द्वार स्थित हसीमरा से 175 मोबाइल की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें