आरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार की सुबह मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हुआ यह कि तरारी थाना क्षेत्र से सर्पदंश के दो मरीज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने के लिए आये थे. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, उसके बाद वेट एंड वाच में रखा गया. जब वार्ड की तरफ मरीज के परिजन मरीज को लेकर गये तो वहां बेड खाली नहीं मिला.
इसी को लेकर भड़क गये और जम कर हंगामा करने लगे. बाद में स्थिति को अनियंत्रित होते देख उपाधीक्षक अस्पताल पहुंचे और मामला शांत कराये. यह स्थिति एक दिन की नहीं है. रोज कुछ न कुछ अस्पताल अपने कुव्यवस्था के कारण सुर्खियों में रहता है. शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पांच रुपया लेने को लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया था.