पीरो : पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत विजन टोला गांव में आयी एक बरात के दौरान गांव के लोगों द्वारा बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और उनके कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना का कारण बरात में नाच देखने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. इस घटना में लहठान पंचायत के मुखिया दिनेश्वर राम, भिखारी राम, हरेंद्र राम व शंकर दयाल राम सहित कई अन्य बराती जख्मी हो गये.
बताया जाता है कि लहठान गांव से मुखिया दिनेश्वर राम के बेटे की बरात विजन टोला के सुदर्शन राम के यहां गयी थी. वहां नाच देखने को लेकर बरातियों व गांव वालों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद तीस-चालीस की संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर आये ग्रामीणों ने सभी बरातियों को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना से वहां घंटों अफरातफरी मची रही. मुखिया दिनेश्वर राम के बयान पर पीरो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.