फोटो 30 बांका 03-जनता दरबार में मौजूद थानाध्यक्ष व अन्यअमरपुर. थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा व अंचल सीआइ राजेश झा की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. जनता दरबार में शहर के रामजन्म उपाध्याय की पत्नी छाया देवी, बांका दुधारी के गमहोरा गांव निवासी अनील यादव तथा लौंगांय गांव निवासी सुनील राय ने जमीन संबंधित विवाद की निपटारे को लेकर लिखित आवेदन दिया. आवेदक के द्वारा प्रस्तुत कागजातों का अवलोकन कर अंचल सीआई ने विपक्षी को अगले शनिवार के दिन जमीन संबंधित कागजात लेकर जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत किया. जबकि पूर्व से निर्गत नोटिस का तामिला कराने आये शहर के अजय कुमार साह, तारडीह के भोली पासवान तथा सजौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी मु युसुफ अंसारी के वादों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि जमीन संबंधित विवाद की निपटारे को लेकर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जिसमें पक्ष व विपक्ष के द्वारा प्रस्तुत कागजातों का अवलोकन कर वादों का निपटारा कर दिया जाता है. इस मौके पर दारोगा विक्की कुमार, दलपति अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
फुल्लीडुमर में भूमि विवाद के दो मामले का हुआ निष्पादन
फोटो 30 बांका 04-मौजूद अधिकारीगणफुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर व खेसर थाना परिसर में सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ. मौके पर फुल्लीडुमर में थानाध्यक्ष बबलू कुमार व खेसर थाना में थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण उपस्थित थे. खेसर थाना में पूर्व के जमीन विवाद से जुड़े मामले में द्वितीय पक्ष के बिंदेश्वरी साह, सदानंद शाह व रामानंद साह उपस्थित थे. लेकिन प्रथम पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण अगले शनिवार को दोनों पक्षों को उपस्थित होने को लेकर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया. वही फुल्लीडुमर थाना में भूमि विवाद से जुड़े तीन मामलों में से दो मामले का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. वहीं एक मामले में कागजात के अभाव दोनों पक्षों को अगले शनिवार को कागजात के साथ जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया. इस मौके पर थाना व अंचल के कई कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है