10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभ घड़ी आयी, अब बजेगी शहनाई

बांका: हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी का शुभ मुहूर्त अब फिर से शुरू हो रही है. जिले में शहनाई बजने की तैयारी तेज हो गयी है. कहा जाता है कि जब ब्रह्ना को साक्ष्य मान कर शुभ घड़ी में पावन परिणय होता है, तभी यह पूरी तरह से सफल होता है. दूल्हे को पसंद है […]

बांका: हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी का शुभ मुहूर्त अब फिर से शुरू हो रही है. जिले में शहनाई बजने की तैयारी तेज हो गयी है. कहा जाता है कि जब ब्रह्ना को साक्ष्य मान कर शुभ घड़ी में पावन परिणय होता है, तभी यह पूरी तरह से सफल होता है.
दूल्हे को पसंद है गाड़ी
दूल्हे को बड़ी कंपनियों की बाइक ज्यादा पसंद है. लगन के दिन में लाल रंग को शुभ मानते हुए लाल कलर की बाइक की मांग बढ़ गयी है. इसके अलावा पिछले माह से ही सामान की बुकिंग करायी जा रही है. जिसमें दूल्हा की गाड़ी, बरात गाड़ी, विवाह पंडाल व सजावट के सामान, डीजे साउंड, वीडियो कैमरा, बैंड बाजा, ज्वेलर्स, फर्नीचर सहित अन्य समानों की बुकिंग अधिकांश लोगों ने करा ली है. इस संबंध में गाड़ी चालक बब्लू कुमार, मदन कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि बरात जाने के लिए ज्यादा बोलेरो, इस्कारपीओ, सफारी जैसे गाड़ी की बुकिंग हुई है.
इन दुकानों पर लगी रहती है भीड़
लगन को लेकर लोग अपनी तैयारी करने में लगे हुए हैं. जिसे लेकर शहर के डोकानिया मार्केट स्थित कपड़ा की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस संबंध में कपड़ा विक्रेता अनिल चौधरी ने बताया कि पीटर इंग्लैंड का कोट पैंट, वस्र्टन का दीवान कोर पैंट, केएमरोण कोर पैंट जो 5000 हजार से 12,000 हजार तक की खरीदारी ज्यादा हो रही है. वहीं अनुपम गर्ग ने बताया कि बनारसी साड़ी, लहंगा साड़ी, लहंगा चुनरी सहित काम किया हुआ साड़ी की मांग ज्यादा है. महिलाएं 500 सौ से 15,000 हजार तक की साड़ी की खरीदारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि दूल्हन लहंगा साड़ी ज्यादा पसंद की जा रही है.
कहते हैं पंडित जी
शादी के लिए शुभ मुहूर्त के विषय में विजय नगर के पंडित मनमोहन ठाकुर कहते हैं कि काशी व मिथिला पंचागों के अनुरूप अप्रैल में 16,19, 22, 23, 27, 29 व 30 को, मई माह में एक, तीन, चार, आठ, 10, 11, 18, 20, 24, 25, 27, 28, 29 व 31 को, जून माह में एक, तीन, चार, चार, आठ,10,11 व 12 को विशेष शुभ मुहूर्त है. अप्रैल माह के 17 व मई माह के 27 को 10 बजे रात्रि के बाद का मुहूर्त शुभ माना गया है. इधर, उपनयन संस्कार को लेकर अप्रैल माह में 23, 29, 30 मई माह में 20, 22, 28 व 29 सहित कुल सात दिन का मुहूर्त है. दुरागमन के लिए 23 अप्रैल व मई माह में एक, चार, चार, आठ,11 व 14 मई को व मुंडन के लिए 15 अप्रैल के बाद मई में एक, चार, सात,11,15, 20, 22, 29 के साथ ही जून माह में 3,8 व 12 की तिथि शुभ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें