10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम साहब, शराब दुकान को करवा दें बंद

फोटो : 13 बांका 19 : डीएम से मिलकर लौटते ग्रामीण -डीएम को आवेदन देकर शराब की दुकान बंद कराने की लगायी गुहार-मामला बेलहर प्रखंड के चंपातरी गांव का-डीएम ने जांच के दिये आदेश प्रतिनिधि, बांकाबेलहर प्रखंड अंतर्गत धौरी पंचायत के चंपातरी के ग्रामीणों ने सोमवार को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर खोली गयी शराब दुकान […]

फोटो : 13 बांका 19 : डीएम से मिलकर लौटते ग्रामीण -डीएम को आवेदन देकर शराब की दुकान बंद कराने की लगायी गुहार-मामला बेलहर प्रखंड के चंपातरी गांव का-डीएम ने जांच के दिये आदेश प्रतिनिधि, बांकाबेलहर प्रखंड अंतर्गत धौरी पंचायत के चंपातरी के ग्रामीणों ने सोमवार को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर खोली गयी शराब दुकान को बंद करने की गुहार लगायी. आवेदन में कहा गया है कि 10 अप्रैल 2015 को गांव के योगेंद्र प्रसाद की जमीन पर शराब की दुकान लगायी गयी है. दुकान से सटे ही पिछड़ा व अतिपिछड़ा जाति के लोग निवास करते हैं. महादलित टोला के नाम से क्षेत्र में इसकी पहचान है. प्रत्येक घर में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण घर की बहू-बेटी शौच के लिए बाहर जाती हैं. इस दौरान दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शौच के जाने के दौरान शराबी गलत बातें करते हैं. वहीं इसी मार्ग से होकर छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते हैं. उन पर भी बूरा असर पड़ रहा है. ग्रामीण सुधीर पासवान, उत्तम दास, रूबी देवी, रूना देवी, सुनीता देवी, विंदेश्वरी दास, रणविजय शर्मा, अरुण कुमार सिंह सहित चार दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन देकर जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. आवेदन की प्रतिलिपि अंचलाधिकारी बेलहर, अनुमंडल पदाधिकारी बांका, पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष को भी दी गयी है. जिलाधिकारी साकेत कुमार ने संज्ञान लेते हुए उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी से इस मामले के जांच के आदेश मिले हैं. आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें