औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने जनता दरबार लगा कर कुल 57 मामलों की सुनवाई की. जनता दरबार में शहर के शाहपुर पोखरा मुहल्ला से पहुंचे फेंकू भगत ने शिकायत किया कि नरेंद्र टॉकिज के मालिक द्वारा मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.
डीएम ने अंचलाधिकारी औरंगाबाद व नगर थाना को जांच के लिए भेजा है. कांग्रेस नेता राम विलास सिंह ने शिकायत की कि सदर अस्पताल में पैसा लेकर प्रसव कराया जाता है. जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला गोपनीय पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. गोह प्रखंड के भुरकुंडा गांव से पहुंचे सुरेश प्रसाद ने शिकायत की कि मैं अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए जैविक मेडिकल हॉस्पिटल गोह लाया था.
जहां के चिकित्सक डॉ आरयू कुमार ने मेरी पत्नी का यूटरेस का ऑपरेशन करने के दौरान यूरिन की नली काट दी, जिससे मेरी पत्नी जीवन और मौत से जूझ रही है. सिमरहुआ गांव से पहुंचे फकीरा पासवान ने शिकायत की कि डीलर रामाशीष द्वारा राशन वकेरोसिन नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य मामले भी पहुंचे. जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.