फोटो-5- पुलिस गिरफ्त में तस्कर व बरामद अफीम व ब्राउन शुगर.
प्रतिनिध, नरपतगंजघूरना थाना क्षेत्र के बसमतिया इंडो-नेपाल रोड वार्ड संख्या 09 में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191/5 पीपी-2 के समीप गुरुवार की शाम ब्राउन शुगर व अफीम जब्त किया है. घूरना एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. इस मामले को लेकर एसएसबी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि गुरुवार को जब्त की गयी सामग्रियों में एक किलो 700 ग्राम अफीम, 40 ग्राम ब्राउन शुगर एक बाइक, एक मोबाइल व 4,170 भारतीय करेंसी शामिल है. वहीं नशीले पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर परितोष दास बंगाल का रहने वाला है. जो वहां से भारतीय क्षेत्र में रहकर नशीले पदार्थ की तस्करी करता है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर का कई सरगना इसमें शामिल है. नशीले पदार्थ को नेपाल से भारत की तरफ लाया जा रहा था जिसे सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग कमांडर उप निरीक्षक अंकित चौधरी सहित अन्य एसएसबी जवानों व घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव शामिल थे. जब्त अफीम व ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य 50 लाख आंकी जा रही है. इस मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवश्यक पूछताछ के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ———
45 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार
फोटो-4-जब्त गांजा के साथ पुलिस.
प्रतिनिधि, नरपतगंजफुलकाहा पुलिस व एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए गुरुवार की शाम इंडो-नेपाल सीमांकन पिलर संख्या 187 के समीप कोशिकापुर गांव से एक बाइक सहित 45 किलो गांजा जब्त किया. जबकि इस कार्रवाई में तस्कर पुलिस को देखते ही मौके पर से फरार हो गया. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह ने बताया कि फरार तस्कर को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है