-़14-प्रतिनिधि, फारबिसगंज भारत स्काउट-गाइड के 75 वां वर्ष पूरा होने की खुशी में 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक तमिलनाडु में संपन्न हुए डायमंड जुबली जंबूरी कार्यक्रम में सभी गतिविधियों में अररिया जिला के स्काउट गाइड ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य व जिले का नाम रौशन किया. जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि डायमंड जुबली जंबूरी का उद्घाटन तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि द्वारा विधिवत स्काउट झंडा फहराकर किया गया जिस में 41 राज्यों के प्रतिनिधि स्काउट गाइड की टीम के द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर सलामी दी गयी. इस कार्यक्रम में पूरे भारत के 41 राज्यों के 16000 स्काउट गाइड के अलावे अंतरराष्ट्रीय देश ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, श्रीलंका, यूनाइटेड स्टेट, मलेशिया,जापान,डेनमार्क, नेपाल से लगभग 800 स्काउट गाइड भी सम्मिलित हुए. जंबूरी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री तमिलनाडु एमके स्टालिन ने स्काउट गाइड के मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, तमिलनाडु अनिबल महेश पोयामोझी व प्रमुख राष्ट्रीय आयुक्त आईएएस डॉ केके खंडेवाल व उपस्थित शिक्षा विभाग के निदेशक और आईएएस की उपस्थिति में बिहार राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संयुक्त राज्य सचिव सह कंटीजेंट लीडर सह जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया. अररिया जिला से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट में प्लस टू उच्च विद्यालय अररिया से राहुल कुमार, प्लस टू ली अकादमी फारबिसगंज से मो कबीर, राम नंदन उच्च विद्यालय रमई से रमजानी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बारा से रवि किशन, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, शुभंकरपुर से शिवम वर्मा और नैतिक कुमार,अनुमंडल मुख्यालय दल,फारबिसगंज से अंश कुमार, शांति देवी धीर नारायण गुप्ता राजकीय उच्च विद्यालय फारबिसगंज से सिमरन कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोनपुर से अंकित कुमार व सनमुनि कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है