सोनो (जमुई) : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने शुक्रवार को जमुई स्थित झुमराज बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने 29 बकरे की बलि भी चढ़ाई. मंत्री के साथ उनके करीब पांच हजार समर्थक जमुई पहुंचे थे.
मंत्री के साथ साहिबगंज के एसपी अवध बिहारी राम और समाजसेवी मुकेश दुबे भी थे. दोनों ने 13-13 बकरे की बलि चढ़ायी. बताया जाता है कि मन्नत पूरी होने के बाद मंत्री अपने समर्थकों के साथ झुमराज बाबा मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बटिया स्थित काली मंदिर में भी पूजा की. इसके बाद गेस्ट हाउस में उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
* कई बार आया हूं
मंत्री ने बताया : मुझे झुमराज बाबा पर अगाध श्रद्धा व विश्वास है. मैं कई बार यहां आकर पूजा-अर्चना कर चुका हूं. प्रकृति की गोद में बसी इस आध्यात्मिक जगह पर आने से मन को सुकून मिलता है. मैंने यहां झारखंड-बिहार की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा : राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही झुमराज बाबा के प्रति मैं आकर्षित रहा हूं. मन्नत पूरी होती गयी और मेरा विश्वास बढ़ता गया.
* झुमराज बाबा मंदिर में की पूजा
* साहेबगंज एसपी अवध बिहारी राम व मुकेश दुबे ने भी 13-13 बकरे की बलि चढ़ायी