12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पति देखता है गंदी वीडियो, अन्य महिलाओं से है संबंध, पत्नी की पुलिस से शिकायत  

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले दंपती ने थाना परिसर में जमकर ड्रामा किया. थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने दोनों को आमने-सामने बैठा कर काउंसेलिंग करना चाहा, मगर महिला लगातार पति पर गंभीर आरोप लगाती रही.

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले दंपती ने थाना परिसर में जमकर ड्रामा किया. पत्नी ने पति पर कई महिलाओं से प्रेम प्रसंग होने का आरोप लगाया. करीब एक घंटे तक दोनों के बीच तीखी- नोकझोंक हुई. थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने दोनों को आमने-सामने बैठा कर काउंसेलिंग करना चाहा, मगर महिला लगातार पति पर गंभीर आरोप लगाती रही. 

पुलिस ने पति को दी हिदायत

काफी मशक्कत के बाद दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उनके परिजनों को बुलाकर उनके साथ दोनों को घर भेज दिया. पति को सुधरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. इसके बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खर्चे के लिए पैसे नहीं देता पति: पत्नी 

इससे पहले पत्नी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति कोई काम-धंधा नहीं करता. आये दिन उसके साथ मारपीट करता है. महिला का कहना है कि पति मोबाइल से अलग-अलग लड़कियों से बात करता है और अश्लील फोटो व वीडियो देखता रहता है. बच्चे को पति भरण-पोषण के लिए एक भी रुपया नहीं देता है. उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार: STF ने अहियापुर से सीएसपी लुटेरा राहुल सिंह को दबोचा, किराये के मकान में रहता था शातिर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel