10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.40 लाख पचाने को गला काट सप्लायर की हत्या, पांच गिरफ्तार

पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार मछली गली साकेतपुरी निवासी व मसालची सप्लायर संजीत साव के 20 फरवरी को गायब होने की गुत्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है. उसके ही साथी व कैटरर राजेश कुमार ने 6.40 लाख रुपये पचाने के उद्देश्य से संजीत साव को अकिलपुर दियारा में ले जा कर खिलाया-पिलाया […]

पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार मछली गली साकेतपुरी निवासी व मसालची सप्लायर संजीत साव के 20 फरवरी को गायब होने की गुत्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है. उसके ही साथी व कैटरर राजेश कुमार ने 6.40 लाख रुपये पचाने के उद्देश्य से संजीत साव को अकिलपुर दियारा में ले जा कर खिलाया-पिलाया और फिर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में पुलिस ने राजेश कुमार (कुर्था, अरवल, वर्तमान में जक्कनपुर डीबीसी चौक निवासी) के साथ ही हत्या में सहयोग करने वाले गैराज संचालक मनोज कुमार (अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ), अमन पासवान (धनौत, रूपसपुर), पिंटू पासवान (मान, पानापुर, अकिलपुर दियारा) व तिरजू पासवान (मानस, पानापुर, अकिलपुर) को गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व दो बाइक को बरामद कर लिया. इस पूरे घटना के खुलासे में शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण की भूमिका सराहनीय रही. हत्यारों को पकड़ने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार तक बरामद कर लिया.
मोबाइल फोन को गंगा नदी में फेंक दिया : योजना के तहत 20 फरवरी को संजीत को राजेश शराब पीने व मुर्गा खिलाने के लिये अकिलपुर दियारा के मानस गांव में अमन पासवान के घर पर ले गया.
खिलाने-पिलाने के बाद सभी मिल कर संजीत को दियारा के बधार में ले गये और पकड़ कर गला रेत दिया. इसके बाद शव को फेंक दिया और उसकी बाइक लेकर साथ में चले आये. जबकि मोबाइल फोन को गंगा नदी में फेंक दिया.
संजीत ने जमीन के लिए 6.40 लाख राजेश को दिया : बताया जाता है कि संजीत व राजेश दोस्त थे. इसी दौरान राजेश ने एम्स के पीछे दो कट्ठा जमीन संजीत को दिखायी और चार लाख रुपये प्रति कट्ठा कीमत बताया.
संजीत मसालची सप्लायर के साथ ही सूद पर पैसे देने और शादी समारोह में अागंतुकों का अभिनंदन करने के लिए महिला की व्यवस्था करने का काम करता था. संजीत को जमीन पसंद आ गयी और उसने 6.40 लाख रुपये राजेश को दे दिया और उस पर दबाव बनाने लगा कि वह जमीन की रजिस्ट्री करें या फिर जो पैसा लिया है, उसका सूद दे.
संजीत हमेशा ही उसके घर पर पैसे के लिए पहुंच जाता. इस दौरान उसने कई बार राजेश को अपशब्द भी कहे. राजेश ने पैसा खर्च कर दिया था, जिसके कारण वह देने में असमर्थ था. इसके बाद उसने फुलवारी में ऑटो गैराज चलाने वाले मनोज कुमार व अन्य को साथ लिया और अमन के अकिलपुर दियारा घर पर ला कर खिलाया पिलाया और फिर संजीत की हत्या कर दी.
मोबाइल लोकेशन व सीडीआर से सफलता
संजीत 20 फरवरी को अपने घर से निकला और अचानक गायब हो गया. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया तो उसकी पत्नी रूबी देवी ने खोजबीन शुरू की और 24 फरवरी को शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने मोबाइल फोन के सीडीआर व लोकेशन के आधार पर घटना में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें