8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या Shikhar Dhawan करने वाले हैं दूसरी शादी! उनकी गर्लफ्रेंड Sophie Shine के बारे में जानें

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाली हैं. आयरलैंड की नागरिक सोफी शाइन के साथ वह पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. सोफी अब शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी बन गई हैं.

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार शिखर धवन फरवरी में सोफी शाइन (Sophie Shine) से शादी करने जा रहे हैं, ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है. शादी समारोह फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में होगा, जिसमें क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. भव्य समारोह की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, हालांकि अभी और कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एक सूत्र ने बताया हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘यह एक नई पारी की शुरुआत है और वे इसे शांत खुशी और कृतज्ञता के साथ मना रहे हैं.’ सूत्र ने यह भी बताया कि धवन व्यक्तिगत रूप से पूरे समारोह की योजना बनाने में शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार साथ दिखे थे धवन और सोफी

शिखर धवन और आयरलैंड की नागरिक शाइन के बीच का रिश्ता तब सुर्खियों में आया जब इस जोड़े को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड में एक साथ देखा गया. बाद में मई में, इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक साथ तस्वीर पोस्ट करके दुनिया के सामने अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की. खबरों के मुताबिक, उनकी मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी और धीरे-धीरे वे दोस्त बन गए. बताया जा रहा है कि ये जोड़ा एक साल से अधिक समय से साथ रह रहा है. धवन की पहले आयशा मुखर्जी से शादी हुई थी, जिनसे उनका 11 वर्षीय बेटा जोरावर धवन है. इस दंपति का 2023 में तलाक हो गया. Is Shikhar Dhawan to get married with Sophie Shine

View this post on Instagram

A post shared by Soph (@sophieshine93)

कौन है सोफी शाइन

35 वर्षीय आयरिश नागरिक सोफी शाइन वर्तमान में अबू धाबी में रहती हैं, जहां वह प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा कंपनी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में उत्पाद परामर्श विभाग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. सोफी ने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उच्च शिक्षा प्राप्त की, जहां उन्होंने मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. ​​उनकी प्रारंभिक शिक्षा आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज में हुई. सोफी अब शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं, जो उनके समूह द वन स्पोर्ट्स की एक शाखा है. सोफी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 340,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनका यह प्रोफाइल शिखर धवन के साथ उनकी कई तस्वीरों से भरा हुआ है.

सोफी के साथ धवन के कई रील्स भी वायरल

सोफी शाइन की इंस्टाग्राम आईडी को सर्च किया जाए तो उसमें उनकी और शिखर धवन की कई तस्वीरें आपकों देखने के लिए मिल जाएंगी. धवन ने सोफी के साथ कई रील्स भी बनाए हें, जो कॉमेडी से प्रेरित हैं और सोफी ने अपनी आईडी से उन सभी रील्स को शेयर किया है. आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन ने कई सार्वजनिक मौकों पर अपने बेटे जोरावर से मिलने की अपनी तड़क के बारे में खुलकर बात की है. हाल ही में, शिखर ने एक सार्वजनिक सम्मेलन के दौरान यह पुष्टि की कि वह एक रिश्ते में हैं, उन्होंने अपने साथी का नाम नहीं बताया, लेकिन फिर से साथ पाने के बारे में खुलकर बात की.

ये भी पढ़ें…

Shreyas Iyer बने मुंबई के कप्तान, जानलेवा चोट के बाद पहली बार VHT में मैदान पर दिखाएंगे दम

MS Dhoni और CSK की सफलता का राज, ड्वेन ब्रावो ने बताये 3 Key प्वाइंट्स

मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने भेजा समन, बंगाल में SIR से जुड़ा है मामला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel