SIR News: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी और उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने तलब किया है. बंगाल के इन तेज गेंदबाजों को मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत सुनवाई के लिए बुलाया गया है, जो 16 दिसंबर, 2025 से शुरू हुआ था. चुनाव आयोग (ECI) को शमी और कैफ के जनगणना प्रपत्रों में कुछ अनियमितताएं मिली हैं. उनके प्रपत्रों में वंशानुक्रम मानचित्रण (Progeny Mapping) और स्व-मानचित्रण (Self-Mapping) संबंधी कुछ अनियमितताएं थीं. ईसीआई ने नोटिस जारी कर दोनों भाइयों को 5 जनवरी को सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (AIRO) के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था. हालांकि, शमी ने चुनाव आयोग से आगे का समय मांगा है, क्योकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में व्यस्त हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में व्यस्त हैं शमी
विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 की व्यस्तताओं के कारण मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ एसआईआर की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. शमी ने ईसीआई को पत्र लिखकर अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के बारे में सूचित किया है. इसके बाद, सुनवाई को 9 से 11 जनवरी के बीच स्थगित कर दिया गया है, जो बंगाल के ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त होने और 12 जनवरी से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले का समय है. बंगाल सहित पूरे देश में एसआईआर का काम चल रहा है. हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर का विरोध कर रही हैं. Election Commission summoned Mohammed Shami case is related to SIR
शमी ने मांगा आगे का समय
मोहम्मद शमी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में 5 जनवरी 2026 को आपके कार्यालय में मेरी उपस्थिति के संबंध में प्राप्त नोटिस के संदर्भ में मैं यह पत्र लिख रहा हूं. मैं आपको विनम्रतापूर्वक सूचित करना चाहता हूं कि घरेलू क्रिकेट मैचों में मेरी वर्तमान भागीदारी के कारण, जिसमें मैं आधिकारिक तौर पर बंगाल राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, मैं निर्धारित तिथि और समय पर सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा.’
शमी और कैफ दोनों कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के वार्ड नंबर 93 में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो राशबेहारी विधानसभा क्षेत्र में आता है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले ये दोनों भाई कोलकाता के स्थायी निवासी हैं और घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें…
Shreyas Iyer बने मुंबई के कप्तान, जानलेवा चोट के बाद पहली बार VHT में मैदान पर दिखाएंगे दम
MS Dhoni और CSK की सफलता का राज, ड्वेन ब्रावो ने बताये 3 Key प्वाइंट्स

