8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shreyas Iyer बने मुंबई के कप्तान, जानलेवा चोट के बाद पहली बार VHT में मैदान पर दिखाएंगे दम

Shreyas Iyer: चोट के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं और मुंबई ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया है. वह आखिरी बचे दो लीग में टीम की कप्तानी करेंगे और अपनी फिटनेस भी साबित करेंगे. 11 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना है और यह उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर जानलेवा चोट से उबरने के बाद फिर से मैदान पर दम दिखाने के लिए तैयार हैं. तिल्ली की चोट के कारण तीन महीने तक मैदान से बाहर रहे अय्यर जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के अपने अंतिम दो लीग मैचों में मुंबई की कप्तानी करेंगे. अय्यर नियमित कप्तान शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे, क्योंकि ठाकुर पिंडली की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ उन्मेश खानविलकर ने एक बयान में कहा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

मुंबई ने जताया अय्यर की काबलियत पर भरोसा

बयान में आगे कहा गया कि श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और वर्तमान में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. श्रेयस एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, जिनके नेतृत्व की क्षमता सिद्ध हो चुकी है. श्रेयस अय्यर शांत स्वभाव, रणनीतिक सूझबूझ और खेल की गहरी समझ रखते हैं. एसोसिएशन को विश्वास है कि उनकी कप्तानी में मुंबई टीम दृढ़ संकल्प के साथ प्रदर्शन करना जारी रखेगी और मुंबई क्रिकेट की समृद्ध विरासत को कायम रखेगी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन शार्दुल ठाकुर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और आगामी मैचों के लिए श्रेयस अय्यर और पूरी मुंबई टीम को शुभकामनाएं देता है. Shreyas Iyer appointed captain of Mumbai in Vijay Hazare Trophy

अय्यर पर होगी बीसीसीआई की कड़ी नजर

विजय हजारे ट्रॉफी लीग चरण के बाद कप्तान के रूप में अय्यर का मुंबई की टीम में बने रहना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंटरनेशनल मैचों के लिए उनकी फिटनेस की मंजूरी पर निर्भर करेगा. अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो 11 जनवरी से बड़ौदा में शुरू होगी. अय्यर का चयन एक शर्त के साथ किया गया है और वह शर्त फिटनेस मंजूरी है. हाल ही में वनडे टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने कहा था कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अय्यर की फिटनेस का आकलन किया जाएगा और यदि वे फिट पाए जाते हैं तो उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI से पहले पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

अगर अय्यर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की अनुमति मिल जाती है, तो एमसीए को 12 जनवरी से शुरू होने वाले वीएचटी नॉकआउट मैचों के लिए एक और कप्तान नियुक्त करना होगा. एमसीए के सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा, ‘हालात साफ होने पर हम फैसला लेंगे. श्रेयस शेष दो लीग मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे.’ पिछले साल अक्टूबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच लेने की कोशिश करते समय गिरने से तिल्ली में चोट लग गई थी, जिसके बाद से अय्यर ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी करवाकर मैदान से बाहर हैं. मंगलवार का मैच तीन महीने से अधिक समय बाद उनका पहला प्रतिस्पर्धी मैच होगा.

मुंबई इस समय ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है और अगले दौर में पहुंचने की अच्छी स्थिति में है. उनका अगला लीग मैच मंगलवार (6 जनवरी) को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ जयपुर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर लगा बैन, मुस्ताफिजुर को KKR से रिलीज करने के बाद आया बड़ा फैसला

रायडू के घर गूंजी किलकारी, फिर से पिता बने अंबती, पत्नी ने राजकुमार को दिया जन्म

Ashes: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, हेड शतक के करीब, स्कोर 166/2

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel