Rohit Sharma: IPL के अगले सीजन का खुमार शुरु हो चुका है. आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर 2025 में ऑक्शन होना है लेकिन उससे पहले कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. इस बार जो मामला सामने आया है वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के काफी चौकाने वाला होने वाला है. मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले स्टार प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का साथ छोड़ सकते हैं. सुत्रों के अनुसार MI रोहित को छोड़ सकती है. वहीं कई और फ्रेंचाइजी इसको लेकर मुंबई के साथ डील भी कर सकती हैं. इस वक्त यह चर्चा तेज होने के पीछे एक और बड़ा कारण है अभिषेक नायर का. जल्द ही नायर KKR के साथ बतौर हेड कोच जुड सकते हैं. जिसके बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है की रोहित भी कोलकाता के साथ अगले सीजन में खेलते दिखें.
कप्तानी का सवाल
रोहित शर्मा ने लंबे समय तक MI का नेतृत्व दिया है और उनकी तुलना में वे उस फ्रेंचाइजी के प्रतीक बन चुके हैं. यदि वे KKR में जाते हैं, तो मुंबई में उनका स्थान खाली होगा और KKR में अपने नए रोल की शुरुआत करनी होगी. लेकिन इस पूरे मामले में चुनौती यही है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को छोड़ने से पहले कई पहलुओं पर सोचेगी. MI ने हिटमैन को साल 2024 में कप्तानी से हटा दिया था और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर कप्तानी सौंपी थी. तब से पांड्या ही टीम की कमान संभाल रहे है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को एक कप्तानी भी जरूरत है.
KKR के लिए रणनीतिक बदलाव
KKR ने पिछले सीजन (IPL 2025) में सिर्फ पांच जीत दर्ज की थीं और प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रहे थे. ऐसे में कोचिंग स्टाफ में बदलाव के साथ टीम में नया जोश लाने की कोशिश कर रही है. जिसके चलते अभिषेक नायर को हेड कोच बनाया जा सकता है. अभिषेक और रोहित काफी अच्छे दोस्त भी है तो यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि रोहित KKR में आ सकते हैं. क्योकि रोहित शर्मा जैसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी के आने से टीम की बल्लेबाजी व लीडरशिप दोनों में मजबूती आ सकती है. नायर के दृष्टिकोण से भी रोहित की मानसिकता, फिटनेस और मैदान पर उनका अनुभव टीम के लिए अमूल्य हो सकता है.
फैसले पर होंगी सबकी निगाहें
हालांकि यह पूरी तरह तय नहीं है कि रोहित शर्मा KKR में आएंगे, लेकिन यह संभावना खुली है. यह प्रक्रिया काफी कठिन होगी मुंबई इंडियंस और रोहित के बीच बातचीत, KKR की रणनीति, और कोच-खिलाड़ी की पसंद सब मिलकर तय करेंगे कि यह बदलाव संभव है या नहीं. रोहित के करियर के इस पड़ाव पर उनका निर्णय यकीनन उनका भविष्य तय करेगा क्या वह मौजूदा टीम में बने रहेंगे या नए वातावरण में नई भूमिका निभाएंगे?
ये भी पढ़ें-
IND W vs AUS W सेमीफाइनल में बारिश बन सकती है विलन! मैच से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल
Ranji Trophy में गुजरात के खिलाफ शमी का शानदार प्रदर्शन, 8 विकेट लेकर सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

