22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026 से पहले क्या रोहित शर्मा छोड़ रहे हैं MI का साथ? आखिर कौनसी फ्रेंचाइजी दिखा रही हिटमैन में इंटरेस्ट

Rohit Sharma: टीम इंडिया और आईपीएल में MI के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हिटमैन KKR के साथ IPL 2026 में खेलते नजर आ सकते है. अभिषेक नायर के कोलकाता के साथ जुड़ने के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Rohit Sharma: IPL के अगले सीजन का खुमार शुरु हो चुका है. आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर 2025 में ऑक्शन होना है लेकिन उससे पहले कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. इस बार जो मामला सामने आया है वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के काफी चौकाने वाला होने वाला है. मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले स्टार प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का साथ छोड़ सकते हैं. सुत्रों के अनुसार MI रोहित को छोड़ सकती है. वहीं कई और फ्रेंचाइजी इसको लेकर मुंबई के साथ डील भी कर सकती हैं. इस वक्त यह चर्चा तेज होने के पीछे एक और बड़ा कारण है अभिषेक नायर का. जल्द ही नायर KKR के साथ बतौर हेड कोच जुड सकते हैं. जिसके बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है की रोहित भी कोलकाता के साथ अगले सीजन में खेलते दिखें.

कप्तानी का सवाल

रोहित शर्मा ने लंबे समय तक MI का नेतृत्व दिया है और उनकी तुलना में वे उस फ्रेंचाइजी के प्रतीक बन चुके हैं. यदि वे KKR में जाते हैं, तो मुंबई में उनका स्थान खाली होगा और KKR में अपने नए रोल की शुरुआत करनी होगी. लेकिन इस पूरे मामले में चुनौती यही है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को छोड़ने से पहले कई पहलुओं पर सोचेगी. MI ने हिटमैन को साल 2024 में कप्तानी से हटा दिया था और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर कप्तानी सौंपी थी. तब से पांड्या ही टीम की कमान संभाल रहे है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को एक कप्तानी भी जरूरत है.

KKR के लिए रणनीतिक बदलाव

KKR ने पिछले सीजन (IPL 2025) में सिर्फ पांच जीत दर्ज की थीं और प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रहे थे. ऐसे में कोचिंग स्टाफ में बदलाव के साथ टीम में नया जोश लाने की कोशिश कर रही है. जिसके चलते अभिषेक नायर को हेड कोच बनाया जा सकता है. अभिषेक और रोहित काफी अच्छे दोस्त भी है तो यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि रोहित KKR में आ सकते हैं. क्योकि रोहित शर्मा जैसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी के आने से टीम की बल्लेबाजी व लीडरशिप दोनों में मजबूती आ सकती है. नायर के दृष्टिकोण से भी रोहित की मानसिकता, फिटनेस और मैदान पर उनका अनुभव टीम के लिए अमूल्य हो सकता है.

फैसले पर होंगी सबकी निगाहें

हालांकि यह पूरी तरह तय नहीं है कि रोहित शर्मा KKR में आएंगे, लेकिन यह संभावना खुली है. यह प्रक्रिया काफी कठिन होगी मुंबई इंडियंस और रोहित के बीच बातचीत, KKR की रणनीति, और कोच-खिलाड़ी की पसंद सब मिलकर तय करेंगे कि यह बदलाव संभव है या नहीं. रोहित के करियर के इस पड़ाव पर उनका निर्णय यकीनन उनका भविष्य तय करेगा क्या वह मौजूदा टीम में बने रहेंगे या नए वातावरण में नई भूमिका निभाएंगे?

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में बगावत! मोहम्मद रिजवान ने PCB के नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से किया इनकार, डिमोशन से नाराज

IND W vs AUS W सेमीफाइनल में बारिश बन सकती है विलन! मैच से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल

Ranji Trophy में गुजरात के खिलाफ शमी का शानदार प्रदर्शन, 8 विकेट लेकर सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel