पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय काफी हलचल है. विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने PCB द्वारा दिए गए नए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) पर साइन करने से मना कर दिया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें किसी वजह से कैटेगरी ए से नीचे यानी कैटेगरी बी में डिमोट किया गया है. PCB ने इस बदलाव को टीम की प्रदर्शन से असंतुष्टि का संकेत माना है. अब रिजवान के इस कदम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी के बीच खिंचाव बढ़ गया है. (Mohammad Rizwan refused to sign Central Contract).
अचानक हुई डिमोशन
रिजवान को PCB ने नए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में कैटेगरी ए से हटाकर कैटेगरी बी में डाल दिया. इस बदलाव में यह भी बताया गया है कि PCB ने कैटेगरी ए नामक श्रेणी को पूरी तरह हटाने का निर्णय लिया है, जिससे पहले उस श्रेणी में रहने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी भी सीधे नीचे आ गए. रिजवान सहित अन्य बड़े नामों में यह बदलाव बोर्ड द्वारा पिछले साल के प्रदर्शन से असंतुष्ट होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
क्यों नहीं करना चाहते हैं रिजवान साइन?
रिजवान ने कहा है कि वे तब तक नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेंगे जब तक उनके कुछ मांगें पूरी नहीं हों. उन्होंने PCB के सामने दो मांगे रखी है जिसमें पहली में उन्होंने सीमियर प्लेयर्स के लिए कैटेगरी ए को दोबारा शुरु करने के लिए कहा है. इसके अलावा दूसरी डिमांड है कि टीम के कप्तान को स्पष्ट टेन्योर और पूर्ण अधिकार दिए जाएं ताकि चयन-प्रबंधन में कम दखल हो सके.
रिजवान की टीम में हाल-चाल
रिजवान पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं. उन्होंने अपनी निरंतरता, जोश और टीम के लिए समर्पण दिखाया है. लेकिन कुछ शुरुआती संख्याएँ यह दिखाती हैं कि दिसंबर 2024 के बाद से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हिस्सा नहीं लिया है. इसके अलावा उन्हें ओडीआई कप्तानी से भी हटाया गया था, जिसे बहुतों ने आश्चर्यजनक कदम माना.
इस विवाद का मतलब क्या है?
यह डिमोशन और साइन नहीं करने का विवाद टीम के अंदर असंतोष और प्रबंधन के साथ खिलाड़ी के संबंधों में तनाव को दिखाता है. PCB द्वारा बड़े बदलावों का संकेत यह है कि टीम के पिछले प्रदर्शन से बोर्ड खुश नहीं था. यदि सीनियर खिलाड़ी इस तरह नाराज हो जाएं, तो टीम की एकजुटता और हार-जीत की भावना पर असर पड़ सकता है. साथ ही, कप्तानी, चयन प्रक्रिया और कैटेगरी निर्धारण जैसे मुद्दे आने वाले समय में टीम प्रबंधन एवं बोर्ड के बीच अहम चर्चाओं का विषय बन सकते हैं. अगर इस मसले का सही समय पर समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले मैचों-टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान टीम को अंदरूनी अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
IND W vs AUS W सेमीफाइनल में बारिश बन सकती है विलन! मैच से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल
Ranji Trophy में गुजरात के खिलाफ शमी का शानदार प्रदर्शन, 8 विकेट लेकर सेलेक्टर्स पर साधा निशाना
Women World Cup 2025: कब और कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला, जानें डिटेल

