IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें हैं. वर्ल्ड कप जीतने का सपना लिए टीम इंडिया 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. यह सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन इस अहम मैच से पहले मौसम ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर 30 अक्टूबर को बारिश हुई और मैच नहीं हो सका, तो भारतीय टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस के सपनों पर पानी फिर सकता है. (Women World Cup Semi Final Weather Report).
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, साउथ कोंकण एरिया में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसकी वजह से अगले 48 से 72 घंटे तक मुंबई में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मंगलवार को भी पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही. इसी के चलते बुधवार यानी 30 अक्टूबर को भी नवी मुंबई में बारिश होने की 70 फीसदी संभावना जताई जा रही है. सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी दी गई है. इसका असर मैच के आयोजन पर पड़ सकता है, क्योंकि आउटफील्ड गीली होने से खेल शुरू करना मुश्किल हो सकता है.
बारिश में क्या होगा सेमीफाइनल का फैसला?
अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है, तो इसे अगले दिन यानी रिजर्व डे पर खेला जाएगा. लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मौसम साफ नहीं हुआ और मैच संभव नहीं हो सका, तो मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में नतीजा ग्रुप स्टेज के अंकों के आधार पर तय होगा. और यही स्थिति टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा
ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत समेत सभी टीमों को हराकर अपने 13 अंक बनाए थे. वहीं, भारतीय टीम के खाते में सिर्फ 7 अंक आए थे. इसलिए यदि बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द होता है, तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में सीधा प्रवेश मिल जाएगा. वहीं, भारत को बिना खेले टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा. यानी बारिश टीम इंडिया की मेहनत पर पानी फेर सकती है.
फैंस कर रहे मुकाबले से पहले दुआ
भारतीय फैंस अब मौसम की हर रिपोर्ट पर नजर रखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी दुआओं का दौर चल रहा है कि किसी तरह से मैच वाले दिन बारिश न हो. हर कोई चाहता है कि यह मुकाबला खेल के मैदान में ही तय हो, न कि मौसम के कारण. अगर मौसम साफ रहा और मैच खेला गया, तो यह भारत के लिए बड़ा मौका होगा ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने का, क्योंकि ग्रुप मैच में भारत को उसी ने हराया था. लेकिन अगर बारिश ने साथ नहीं दिया, तो टीम इंडिया का सफर यहीं थम सकता है.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy में गुजरात के खिलाफ शमी का शानदार प्रदर्शन, 8 विकेट लेकर सेलेक्टर्स पर साधा निशाना
Women World Cup 2025: कब और कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला, जानें डिटेल
इरफान पठान ने IND vs AUS टी20 मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, कुलदीप की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह

