Ranji Trophy: टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मंगलवार को अपनी फिटनेस और वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलने के लिए तैयार हैं. बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शमी ने अपने चयन के लिए जोरदार दावेदारी पेश की.
रणजी में शमी का जलवा
ईडन गार्डन्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल ने गुजरात (Bengal vs Gujarat) को 141 रनों से हराया, और इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी. उन्होंने पूरे मैच में 8 विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल थे. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. मैच के बाद शमी ने कहा मैंने कड़ी मेहनत की है और मुझे लगता है कि किस्मत का भी इसमें बड़ा हाथ है. हर खिलाड़ी देश के लिए खेलना चाहता है और मैं फिर से इसके लिए तैयार हूं.
चोट से उबरकर मिली राहत
लंबे समय से चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी के लिए यह वापसी काफी अहम रही. उन्होंने कहा कि चोट के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन अब वह मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत महसूस कर रहे हैं. शमी ने कहा यह राहत की बात है कि अब मैं पूरी तरह ठीक हूं. इतने मुश्किल वक्त से गुजरने के बाद जब आप फिर से मैदान पर लौटते हैं, तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है.
चयन पर शमी का बयान
हाल ही में शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, जिससे काफी चर्चा हुई. लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. शमी ने कहा कि वह सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा मैं मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा. बाकी फैसला चयनकर्ताओं पर निर्भर है. मेरा मकसद बस फिट रहना और टीम के लिए हमेशा तैयार रहना है.
कोच ने भी की तारीफ
शमी ने खुलासा किया कि उन्होंने ईडन गार्डन्स में घास वाली पिच तैयार करने का अनुरोध किया था क्योंकि उनका मानना है कि बंगाल का तेज गेंदबाजी आक्रमण देश में सबसे बेहतरीन है. उनके मुताबिक, इससे टीम को घरेलू क्रिकेट में फायदा मिलेगा. बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी शमी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा मोहम्मद शमी को किसी से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. वह खुद में एक प्रमाण पत्र हैं. उन्हें अपने फैंस, मीडिया और सबसे बड़े चयनकर्ता (भगवान) का समर्थन हासिल है.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: कब और कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला, जानें डिटेल
इरफान पठान ने IND vs AUS टी20 मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, कुलदीप की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच पर बारिश का खतरा! जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

