नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के लिहाज से रविवार का दिन खुशी और गम से भरा रहा. एक ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी विश्व कप मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम को 95 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज में कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया, इंडीज के आसान लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पायी और पूरी टीम 178 रन पर ढेर हो गयी. कल के मैच में हार के लिए महेंद्र सिंह धौनी की जमकर आलोचना हो रही है. धौनी ने 114 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. धौनी ने इसके साथ सबसे स्लो फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. धौनी भारत की ओर से सबसे स्लो फिफ्टी जमाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को लगातार 10वीं बार हार का स्वाद चखाया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 95 रन से हराया.
बांगड ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा, धौनी की धीमी बल्लेबाजी कर किया बचाव
I'm so proud of our Women's cricket team! They've been playing really well, so much so that I haven't watched a minute of #WIvIND#INDvPAK
— Omkar Sawant (@omkarSW) July 2, 2017
https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/881531819979624449