Viral Video: जंगलों के दो सबसे खतरनाक शिकारी शेर और बाघ आमतौर पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं. एक दूसरे के इलाके में दोनों किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इस धारणा को गलत साबित कर रहा है. वीडियो में इनकी दोस्ती ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह दुर्लभ दृश्य एक किसी अभयारण्य का लग रहा है. यहां एक शेर और एक बाघ के बीच गहरी मित्रता हो गई है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 38 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
बाघ और शेर की पक्की दोस्ती
वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघ गर्मी से राहत पाने के लिए बाघ में बैठा है. इसी समय पीछे से एक शेर की एंट्री होती है. शेर को देखकर बाघ की आंखों में चमक सी आ गई. उसकी खुशी का ठिकाना न रहा. वो तेजी से शेर की तरफ मुड़कर अपने पंजे उठाकर मानो उसका स्वागत कर रहा है. शेर से अपने दोस्त से मिलकर काफी खुश दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पंजा रखे हैं, मानों एक दूसरे का अभिनंदन कर रहे है. सिर सटाकर खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
यह दृश्य न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि परिस्थितियां और सामूहिक वातावरण से दो खूंखार शिकारी भी अपना स्वभाव बदल लेते हैं. दोनों जानवर एक दूसरे के लिए खतरा नहीं बल्कि अच्छे दोस्त की तरह साथ रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों को काफी पसंद किया है. वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों के अंदर 38 हजार लोगों ने इसे देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है.
वीडियो पर कई लोगों ने किए कमेंट
इस वीडियो को इंटरनेट पर लोगों ने खूब पसंद किया है. कई लोगों ने बाघ और शेर के बीच प्यार भरी छेड़छाड़ को भी काफी लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा- यहां तक कि जानवर भी इंसानों से बेहतर छेड़खानी करते हैं. एक और यूजर ने लिखा- वाह, क्या दोस्ती की अनोखी मिसाल है. कई यूजर्स ने वीडियो पर वाऊ लिखा है. कुछ यूजर्स ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है.
इसे भी पढ़ेंः Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें! इतने बड़े अजगर को देख सिहर जाएगा मन, वीडियो हो रहा वायरल

