Viral Video: सांप को देखकर अधिकांश लोगों के मन में अजीब सा डर सताने लगता है. एक तरह की सिरहन स्वतः ही आ जाती है. सांप अगर आकार में बहुत बड़ा और खतरनाक हो तो लोग उसे देखकर कांप तक जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यस्त सड़क पर बड़ा सा अजगर सांप एक छोर से दूसरी छोर तक जा रहा है. आकार में अजगर सांप काफी बड़ा है, और डरावना भी लग रहा है. वो रोड क्रॉसिंग के ऊपर चढ़कर एक सड़क पार कर रहा है. सांप को देखने के लिए कई लोग सड़क पर खड़े हो गए हैं. लोग अपने वाहनों को रोककर सांप को रास्ता देते दिखाई दे रहे हैं.
सांप के आकार को देखकर चौंक गए लोग
वीडियो में दिख रहा है कि सांप काफी बड़े आकार का है. सड़क पर उसकी गोल घुमावदार चाल देखकर लोग सकते में हैं. कई लोग तो अपना वाहन रोककर सांप को सड़क पार करते देख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1.43 लाख लोगों ने देख लिया. इसे 1.8 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘वेलकम टू ब्राजील’
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- ब्राजील में आमतौर पर विशाल सांप पाए जाते हैं. एक और यूजर ने लिखा-ब्राजील का एक आम दिन. एक अन्य यूजर ने लिखा अन्य स्थान पर सांप को मार दिया जाता. कई यूजर्स ने लिखा कि सांप कितना बड़ा है.
Also Read: Viral Video: पानी में बह रहा था हिरण, मसीहा बनकर आ गया शख्स, वायरल हो रहा जान बचाने वाला वीडियो

