Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो ट्रेंड करता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने नाले के पानी में बह रहे हिरण की जान कैसे बचाई. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि नाले में पानी के साथ-साथ हिरण भी बह रहा है. वो बार-बार निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी निकल नहीं पा रहा है. हिरण अपनी जिंदगी बचाने के लिए हाथ पैर मार रहा है. पानी में बहाव के कारण वो निकल नहीं पा रहा है. किनारे की सतह ढालू और चिकनी होने के कारण वो उसपर चढ़ नहीं पा रहा था.
सलाखों में फंस कर जा सकती थी हिरण की जान
वीडियो में दिख रहा है कि हिरण लगातार पानी में बह रहा है. आगे ढालू होने के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. इसके अलावा थोड़ी दूर पर पानी बिल्कुल ढालू पर है और वहां लोहे की सलाखें भी लगी हुई है, जिसमें हिरण का गला फंसने की संभावना थी. ऐसे में हिरण की जान भी जा सकती थी. सलाखों के पीछे जगह भी काफी संकरी थी अगर हिरण गहरे नाले में गिर जाता तो उसका बचना लगभग नामुमकिन था. वीडियो देखकर लगने लगा की जैसे उसकी जिंदगी की आखिरी घड़ियां आ गई हों. इस बीच एक शख्स ने सूझबूझ दिखाते हुए उसकी जान बचा ली.
हिरण के लिए मसीहा बनकर आया शख्स
हिरण को मसीहा बनकर आए एक शख्स ने बचा लिया. वीडियो में दिख रहा है कि जब हिरण बहकर संकरे नाले के पास पहुंच गया, उसी समय एक शख्स ने प्लेटफॉर्म जैसे ढांचे पर पेट के बल लेटकर हिरण को अपने दोनों हाथों से उठा लिया. हिरण बेहद डरा हुआ था, शख्स की पकड़ में आने के बाद वो जोर से चिल्लाने लगा, लेकिन शख्स ने अपनी पकड़ ढीली नहीं की और हिरण को पानी से बाहर निकाल दिया.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1.60 लाख लोगों ने देख लिया है. 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स ने इस शख्स की जमकर तारीफ भी की है. कुछ यूजर्स ने हार्ट शेप वाला इमोजी बनाकर इसकी प्रशंसा की है. एक यूजर्स ने लिखा- हीरे, वहीं एक और यूजर ने लिखा- इस शख्स ने बहुत अच्छा काम किया है. एक और शख्स ने लिखा- इस शख्स ने मासूम हिरण की जान बचाई.
Also Read: Viral Video: नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो, इतनी बड़ी मछली को निगल गया यह पक्षी, ट्रेंड कर रहा वीडियो

