Bihar News: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. पहले चरण में 50 एकड़ नयी जमीन के सीमांकन व घेराबंदी का काम शुरू हो चुका है. मंदिर के पास पहले से मौजूद 17 एकड़ के साथ कुल 67 एकड़ क्षेत्र में दिव्य-भव्य परिसर विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए 880 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
आठ अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर इस परियोजना की नींव रखी थी. चुनावी आचार संहिता के कारण कार्य कुछ दिनों रुका रहा, लेकिन नयी सरकार के गठन के बाद अब तेजी से आगे बढ़ रहा है.
सीतापुरम- अयोध्या मॉडल पर उभरता नया शहर
बिहार सरकार ने सीतामढ़ी को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. 700 एकड़ में ‘सीतापुरम’ नामक आधुनिक शहर बसाया जाएगा, जो धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और शहरी विकास का अनोखा संगम होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग सीतापुरम को ग्रीनफील्ड सिटी व सेटेलाइट टाउन के रूप में विकसित करने की दिशा में मास्टर प्लान तैयार कर रहा है.
सीतापुरम का निर्माण पूरी तरह पुनौरा धाम की धार्मिक पहचान को केंद्र में रखकर किया जाएगा. यहां आने वाले लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षित आवासीय इलाका, मनोरंजन स्थल और सांस्कृतिक केंद्र बनाए जाएंगे.
भव्य जानकी मंदिर से बदलेगा पर्यटन का नक्शा
पुनौरा धाम में माता जानकी का दिव्य और भव्य मंदिर विकास परियोजना का केंद्र है. इसके तैयार होने के बाद यह परिसर संपूर्ण मिथिलांचल में पर्यटन का नया द्वार खोल देगा. मंदिर परिसर में चौड़ी सड़कें, बेहतर बिजली-पानी सप्लाई, अत्याधुनिक सीवरेज सिस्टम और विशाल पार्किंग जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.
जानकी जन्मभूमि का महत्व देखते हुए सीतापुरम को ऐसा रूप दिया जा रहा है, जहां धार्मिक आस्था के साथ आधुनिक शहरी जीवन का संतुलन दिखाई दे.
सीतापुरम में आधुनिक जीवन की सभी सुविधाएं
प्रस्तावित शहर में व्यवस्थित और आधुनिक आवासीय क्षेत्र बनाए जाएंगे. बड़े हरित क्षेत्र, पार्क, खेल परिसर और सार्वजनिक मनोरंजन स्थल इसकी खूबसूरती बढ़ाएंगे. ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और पर्यावरण-अनुकूल कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाएगा.
उद्योग और व्यापार के लिए अलग कमर्शियल जोन विकसित किया जाएगा, जिससे रोजगार और निवेश दोनों बढ़ेंगे.
श्रद्धालुओं के लिए मॉल, होटल और नई सुविधाओं का विकास
अयोध्या की तर्ज पर यहां भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़े मॉल, होटल, पार्क और विश्राम गृहों का निर्माण होगा. चुनी गयी भूमि शहर से लगभग आठ किलोमीटर की सीमा में होगी ताकि मौजूदा शहरी ढांचे से इसका सहज संपर्क बना रहे.
सीतापुरम और पुनौरा धाम को पटना और अन्य जिलों से आसान पहुंच दिलाने के लिए प्रस्तावित सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा कनेक्शन तैयार किया जा रहा है. नगर विकास विभाग शहर के विस्तार के लिए ओल्ड और न्यू एरिया के रूप में अलग-अलग मास्टर प्लान पर भी काम कर रहा है.
जिले की आर्थिकी और पहचान को मिलेगा नया आयाम
भव्य मंदिर और सीतापुरम के बसने से सीतामढ़ी की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. धार्मिक पर्यटन के विस्तार से रोजगार, बिज़नेस और निवेश के नये अवसर खुलेंगे. मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी.

