19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं, यह नन्हा क्रिकेटर हुआ Google पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च

Most Search on Google: 2025 में भारत का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला क्रिकेटर विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं. एक नये स्टार ने अचानक ऑनलाइन ट्रेंड्स पर अपना दबदबा बनाया है और देश के कुछ सबसे बड़े आइकॉन को पीछे छोड़ दिया है. यहां वह हैरान करने वाला नाम है जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है और क्यों फैंस उसे सर्च करना बंद नहीं कर पा रहे हैं.

Most Search on Google: 2025 में, विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से दो नाम जरूर रहे, लेकिन वे पूरे साल के गूगल सर्च में टॉप पर नहीं है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल 2025 और इस साल खेली गई हर वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में दोनों में से कोई भी शामिल नहीं था. इसके बजाय, वैभव सूर्यवंशी ने शीर्ष स्थान हासिल किया. 14 साल के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 के दौरान प्रसिद्धि हासिल की. Not Rohit Sharma or Virat Kohli Vaibhav Suryavanshi became most searched person on Google in 2025

सूर्यवंशी से खौफ खाते हैं बड़े-बड़े गेंदबाज

बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने पूरे सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने सात मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शानदार शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का प्रभावशाली रहा. सूर्यवंशी के बाद प्रियांश आर्य हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए भी पहचान हासिल की.

​​बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 मैचों में 475 रन बनाए, जिससे उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ए टीम में जगह मिली. तीसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 2025 में भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़कर एशिया कप टीम में जगह पक्की की और प्लेइंग इलेवन में नियमित खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक ने 17 टी20 मैचों में 756 रन बनाए हैं और भारत को 2025 में पांच और टी20 मैच खेलने हैं. शेख रशीद चौथे और जेमिमा रोड्रिग्स पांचवें स्थान पर हैं.

जेमिमा रोड्रिग्स का वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन

रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जिसने 2025 वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताऊ शतक जड़कर अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए थे, जिससे भारत ने 48.3 ओवर में 339 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था. फाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 37 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया था. भारत ने काफी रोमांचक मुकाबला में अपनी पहली महिला आईसीसी ट्रॉफी जीती.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया

ये क्या हो रहा है? मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, देखें Video

Thumb 005 11
प्रभात खबर पर 7 दिसंबर को पॉडकास्ट में मिलें रवि शास्त्री से
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel