ePaper

Sonam Kapoor: बनारसी साड़ी में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती नजर आईं सोनम कपूर, प्रेग्नेंसी लुक ने इंटरनेट पर मचाई धूम

6 Dec, 2025 3:49 pm
विज्ञापन
Sonam Kapoor

Sonam Kapoor

Sonam Kapoor: मुंबई में सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और डबल बनारसी कढ़वा बॉर्डर साड़ी में अपना ग्लैमरस लुक पेश किया. उनका यह प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैशन प्रेमियों के बीच बहस छेड़ दी.

विज्ञापन

Sonam Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मुंबई में हुए एक खास कार्यक्रम में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा पारंपरिक लुक अपनाया कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 40 की उम्र के नए पड़ाव पर कदम रख रहीं सोनम ने काले और सुनहरे रंग की दमकती बनारसी कढ़वा बॉर्डर साड़ी पहनी, जिसे अबू जानी–संदीप खोसला ने खास तौर पर तैयार किया था. उनकी तस्वीरें सामने आते ही फैशन जगत, प्रशंसकों और आलोचकों के बीच बहस शुरू हो गई.

डाइट सब्या ने शुरू की चर्चा

पॉप-कल्चर पेज डाइट सब्या ने सबसे पहले सोनम के इस लुक को हाईलाइट करते हुए मजाकिया अंदाज में पूछा- “क्या यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रेग्नेंसी साड़ी लुक है?” साथ ही उन्होंने साड़ी की कढ़ाई और कारीगरी की तारीफ करते हुए कहा कि AJSK x Swadesh कलेक्शन भारतीय बुनकरों की अनूठी प्रतिभा को सामने लाता है. सोनम के गोल्ड बैग को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की.

प्रशंसा, यादें और बहस- इंटरनेट पर हर तरह की प्रतिक्रिया

सोनम के लुक की जमकर तारीफ भी हुई. किसी ने उन्हें “ओरिजिनल स्टाइल दीवा” कहा तो किसी ने लिखा, “ब्लैक और गोल्ड कभी गलत नहीं हो सकते.” हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह लुक भले ही खूबसूरत है, लेकिन नया नहीं. कई उपयोगकर्ताओं ने यादें साझा करते हुए बताया कि यह पारंपरिक स्टाइल वर्षों से प्रेग्नेंट महिलाओं द्वारा पहना जाता रहा है, खासकर उत्तर भारत में सर्दियों की शादियों में.

सोनम और आनंद का बढ़ता परिवार

दो साल पहले अगस्त 2022 में बेटे वायु का स्वागत करने के बाद अब सोनम और उनके पति आनंद आहूजा दोबारा माता-पिता बनने की तैयारी में हैं. चाहे यह लुक “सबसे आइकॉनिक प्रेग्नेंसी साड़ी लुक” कहलाए या नहीं, सोनम ने परंपरा और आधुनिकता के मिलन से इसे एक यादगार पल जरूर बना दिया.

सोनम का भावुक संदेश

6 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर सोनम ने स्वदेश स्टोर की यात्रा को भावनात्मक अनुभव बताया. उन्होंने बनारसी बुनाई की परंपरा, धैर्य और कला की सराहना की और अबू जानी–संदीप खोसला, रिया कपूर और कारीगरों का धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत ने उन्हें “सच में सुंदर” महसूस कराया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फ्री में देखना है बिग बॉस 19 फिनाले? यहां जानें टाइम, डेट और पूरा तरीका

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें