ePaper

Bigg Boss 19: फ्री में देखना है बिग बॉस 19 फिनाले? यहां जानें टाइम, डेट और पूरा तरीका

6 Dec, 2025 5:37 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19 Grand Finale

Bigg Boss 19 Grand Finale

Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित होगा. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे, वहीं कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ मंच पर धूम मचाएंगे. साथ ही जानिए कि ग्रैंड फिनाले को आप कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 15 हफ़्तों तक चली तीखी बहसों, भावनात्मक पलों, मुश्किल टास्क और गेम-चेंजिंग रणनीतियों के बाद यह सीज़न इस रविवार अपने ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त होने जा रहा है. दर्शकों के लिए यह एपिसोड बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसमें न सिर्फ विजेता का ताज पहनाया जाएगा, बल्कि सितारों से सजी दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगी.

कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले

अब तक शो के सभी एपिसोड रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होते रहे हैं और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किए गए. लेकिन फिनाले को और खास बनाते हुए चैनल ने समय में बदलाव किया है. ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर, रविवार को रात 9 बजे से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी, दोनों पर एक साथ प्रसारित होगा.

टॉप 5 में कौन-कौन?

18 कंटेस्टेंट्स से शुरू हुआ यह सफर अब सिर्फ 5 प्रतिभागियों तक सीमित रह गया है. गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रनीत मोरे, फराहाना भट और अमाल मलिक इस सीज़न की ट्रॉफी के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं. फिनाले की रात सभी पुराने प्रतिभागी भी मंच पर नज़र आएंगे, जिससे माहौल और भी दिलचस्प होगा.

फिनाले में कार्तिक और अनन्या की धमाकेदार एंट्री

ग्रैंड फ़िनाले की शाम कई बड़े सरप्राइज लेकर आएगी. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टेज पर सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का प्रमोशन करते दिखेंगे. निर्देशक समीर विदवान्स की यह रोमांटिक कॉमेडी दोनों सितारों की दूसरी ऑन-स्क्रीन जोड़ी है. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म कार्तिक और करण जौहर के बीच हुए पुराने मतभेदों के बाद उनकी पहली साझेदारी है.

फिल्म का मुकाबला श्रीराम राघवन की इक्कीस से होगा, जिसमें अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है. इस बार का फिनाले मनोरंजन, रोमांच और सरप्राइज से भरपूर रहेगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 की ट्रॉफी का पहला लुक हुआ रिवील, चमक और डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें